बियानी काँलेज की छात्राए और इनकम टैक्स !
जयपुर, 26 जुलाई।
छात्राओ में पढाई के साथ साथ व्यवहारिक ज्ञान उपलब्ध करवाए जाने को लेकर बियानी गर्ल्स कॉलेज में इनकम टैक्स का विशेष कैम्प आयोजित किया गया गुरूवार को इन्कम टैक्स विभाग, भारत सरकार की ओर से कैम्प आयोजित किया गया। जिसमे कॉलेज के सभी स्टॉफ मैम्बर्स और छात्राओं ने इन्कम टैक्स भरने के फायदे और उसे भरने के तरीको के बारे में जानकारी प्राप्त की। कॉलेज निदेशक डा. संजय बियानी ने बताया कि इनकम टैक्स भरना हर व्यक्ति का मुख्य कर्तव्य है, सबसे ज्यादा जरूरत इस बात की है कि आम जन तक इसकी पूरी जानकारी पहुंचाई जाए।