भंवरी केस में अदालत से भागा कैलाश जाखड़ गिरफ्तार !
By admin - Mon Jul 02, 10:00 am
- 0 Comments
- 7 views
- Tweet
14 जून को कोर्ट से फरार से फरार और भंवरी केस में अहम अभियुक्त कैलाश जाखड़ राजस्थान पुलिस के हत्थे चढ चुका है .सोमवार सुबह जाखड को राजस्थान पुलिस ने बीकानेर के सुजानगढ़ क्षेत्र से पकड़ा .बीकानेर और जोधपुर पुलिस के सयुक्त प्रयासो से जाखड का ठिकाना पता लगाया और तडके धर दबोचा. पुलिस अब जाखड को जोधपुर लेकर आई है और फरारी प्रकरण से जुडे सवालो का जवाब उगलवाएगी.
जेल में बंद बिश्नाराम विश्नोई एवम अन्य अभियुक्तो से मिला जाखड़ का सुराग
पुलिस अधिकारियो का कहना है कि जेल से फरार होने के दौरान बिश्नाराम ने भी भागने की कोशिश की थी लेकिन पुलिस की जवाबी फाईरिंग में वो हिम्मत नही जुटा पाया, पुलिस ने अपनी तफ्तीस में कैलाश जाखड़ जेल के सम्भावित ठिकानो के बारे में पुछताछ की और लगातार निगाहे बनाए रखी इसी वजह से फरार होने के बाद भी जाखंड राजस्थान से बाहर नही निकल पाया.
- 0 Comments
- 7 views
- Tweet