भंवरी प्रकरण की सुनवाई विडियो काँन्फ्रेसिंग के जरिए ?
राजस्थान सरकार भंवरी प्रकरण की कोर्ट में सुनवाई विडियो काँन्फ्रेसिंग के जरिए करवाने का निर्णय ले सकती है, इस संदर्भ सीबीआई ने राजस्थान सरकार को एक पत्र भेजा गया है सरकार को इस पर निर्णय लेना है.
सूत्रो का मानना है कि भंवरी कांड में कैलाश जाखड के कोर्ट से दिनदहाडे फरार होने के बाद राज्य सरकार पर मामले की सुनवाई वीडियो काँन्फेसिंग के जरिए करवाने पर दबाव बढ गया है , प्रकरण में सीबीआई पहले ही राजस्थान सरकार और कोर्ट के सामने अभियुक्तो की सुरक्षा को लेकर चिंता जता चुकी है, इसके बाद ही राजस्थान सरकार भंवरी मामले की सुनवाई वीडियो काँन्फेसिंग के जरिए करवाने पर गम्भीरता से विचार कर रही है, राजस्थान पुलिस पहले ही जोधपुर से कैलाश जाखड के दिनदाहाडे फरार होने से निशाने पर है, हालाकि जाखड फरार मामले में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चार सदस्यीय समिति जिनमें अतिरिक्त मुख्य सचिव अशोक सम्पतराम, महानिदेशक हरीश मीणा, पुलिस महानिदेशक (जेल) ओमेद्र भारद्वाज और एडीजीपी (अपराध) कपिल गर्ग शामिल हैं और इस महीने के मध्य में इन्हे अपनी रिपोर्ट सिफारिशों पेश करनी है.ऐसे में बहुत सम्भव है कि राजस्थान सरकार अगली पेशी पर या इससे पहले भंवरी प्रकरण विडियो काँन्फ्रेसिंग के जरिए किए जाने का निर्णय हो सकता है.
भंवरी मामले में पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा ,बिशनाराम विश्नोई,समेत कई अन्य आरोपी है और फिलहाल जेल में है.