भारत की झलक नजर आई किड्स क्लब स्कूल के वार्षिकोत्सव में

IMG_1337किड्स क्लब स्कूल का दसवां वार्षिकोत्सव रवीन्द्र मंच पर सम्पन्न
जयपुर के किड्स क्लब स्कूल का दसवां वार्षिकोत्सव सोमवार को सम्पन्न हुआ. रविद्रमंच पर आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि डॉ दिग्बर सिंह थे और कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो एस डी मिश्रा ने की. कार्यक्रम में गणमान्य अतिथियों में डॉ टी सी पाठक, राष्ट्रीय निदेशक महर्षि शिक्षा संस्थान उपस्थित थे. समारोह में किड्स क्लब स्कूल के 3 वर्ष से 14 वर्ष तक के बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी. इनमें राजस्थान की लोक संस्कृति घूमर नृत्य,महाराष्ट्र का लोकनृत्य,हरियाणवी नृत्य, कुमायनी नृत्य, भागडा ने परिजनो और उपस्थित लोगो का मन मोह लिया. देशभक्ति आधारित प्रस्तुतियो ने देश की संस्कृति एक मंच पर एक साथ देखने को मिली. समारोह का मुख्य आकर्षण छोटे छोटे बच्चो का नृत्य रहा , फिल्मी गानो पर डांस ने परिजनो के चहरो पर मुस्कान बिखेर दी. सास्कृतिक समारोह में आकर्षण का केंन्द्र प्राचीन और आधुनिकता का मेल खाता हास्य वयंग्य नाटक भी चर्चा का केंद्र रहा. कार्यक्रम में बच्चो के कराटे प्रदर्शन और म्यूजिक आन स्केट्स ने भी दर्शको की तालिया बटोरी.

समारोह में मेघावी छात्र छात्राओ को पुरस्कार भी प्रदान किए गए
लक्ष्य भंण्डारी को मिला सबसे मेघावी छात्र का पुरस्कार,जबकि मेघावी छात्रा का पुरस्कार पायल चौधरी को मिला दोनो विध्यार्थियो को मेजर आई जे सिंन्हा मेमोरियल ट्राफी के साथ साथ दो हजार पांच सौ एक रुपय का अवार्ड प्रदान किया गया.इसके अलावा विध्यालय के 50 छात्रो को शिक्षा,खेल,आचरण और समग्र व्यक्तिव के लिए पुरस्कृत किए गए

IMG_1331

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दिगम्बर सिंह और समारोह के अध्यक्ष प्रो एस डी मिश्रा ने बच्चो के उज्जवल भविष्य की कामना की. जबकि डॉ टी सी पाठक ने मुख्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए. समारोह में विध्यालय की निदेशक श्रीमति मोनिशा पाठक ने शाला का वार्षिक प्रतिवेदन पढा और विध्यालय की उपलब्धियों और भविष्य की योजनाओ पर प्रकाश डाला

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *