June 03, 2014

भीड ज्यादा तो यात्री डिब्बे भी ज्यादा, रेलवे ने दिल्ली,इंदौर,चंढीगढ,दादर,जाने वाली गाडियो में डिब्बे बढाए

By admin - Mon Jun 25, 1:24 pm

रेलवे प्रशासन ने गर्मियो की छुट्टिया खत्म होने के साथ ही  यात्री गाडियो में भीड को देखते हुए जयपुर आने और जाने वाले गाडियो में अस्थाई डिब्बो की बढोतत्री की है. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी ललित बोहरा के अनुसारः-

गाडी संख्या 09721/09722, जयपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-जयपुर नॉन स्टॉप होली डे स्पेशल एक्सप्रेस में दिनांक 26.06.12 से 30.06.12 तक 01 वातानुकूलित कुर्सीयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की गई है।
गाडी संख्या 09741/09742, दिल्ली सराय रोहिल्ला-रेवाडी-दिल्ली सराय रोहिल्ला होली डे स्पेशल एक्सप्रेस में दिनांक 26.06.12 से 30.06.12 तक 01 वातानुकूलित कुर्सीयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की गई है।
गाडी संख्या 12489/12490, बीकानेर-दादर-बीकानेर एक्सप्रेस में बीकानेर से दिनांक 26.06.12 एवं 30.06.12 को तथा दादर से दिनांक 27.06.12 एवं 01.07.12 को 01 थर्ड एसी एवं 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बों की बढोतरी की गई है।
गाडी संख्या 12974/12973, जयपुर-इन्दौर-जयपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस में जयपुर से दिनांक 29.06.12 एवं 01.07.12 को तथा इन्दौर से दिनांक 30.06.12 एवं     02.07.12 को 01 फर्स्ट मय सैकण्ड एसी श्रेणी डिब्बे की बढोतरी की गई है।
गाडी संख्या 09728/09727, जयपुर-इन्दौर-जयपुर सुपरफास्ट होली डे स्पेषल एक्सप्रेस में जयपुर से दिनांक 26.06.12 को एवं इन्दौर से दिनांक 27.06.12 को 01 फर्स्ट मय सैकण्ड एसी श्रेणी डिब्बे की बढोतरी की गई है।
गाडी संख्या 12983/12984, अजमेर-चंडीगढ-अजमेर गरीब रथ एक्सप्रेस में अजमेर से दिनांक 26.06, 29.06 एवं 01.07.12 को तथा चंडीगढ से दिनांक 27.06, 30.06 एवं  02.07.12 को 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की बढोतरी की गई है।
गाडी संख्या 12990/12989, अजमेर-दादर-अजमेर एक्सप्रेस में अजमेर से दिनांक 27.06.12 एवं 29.06.12 को तथा दादर से दिनांक 28.06.12 एव 30.06.12 को 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की बढोतरी की गई है।
गाडी संख्या 12963/12964, उदयपुर-निजामुद्दीन-उदयपुर मेवाड एक्सप्रेस में उदयपुर से दिनांक 26.06.12 से 30.06.12 तक एवं निजामुद्दीन से दिनांक     27.06.12 से 01.07.12 तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बों की बढोतरी की गई है।
गाडी संख्या 12461/12462, जोधपुर-दिल्ली-जोधपुर मण्डौर एक्सप्रेस में जोधपुर से दिनांक 26.06.12 से 30.06.12 तक एवं दिल्ली से दिनांक 27.06.12 से 01.07.12 तक 01 सैकण्ड एसी श्रेणी डिब्बों की बढोतरी की गई है।

 

  • 0 Comments
  • 1 Star2 Stars3 Stars4 Stars5 Stars (No Ratings Yet)
    Loading ... Loading ...
  • 6 views
  • Tweet
  • Email Email
  • Print Print

Leave a Reply


8 − one =

News Widget