मार्च 28, 2016
New York, NY - 6 °CLight Rain - Humidity: 89%

भीलवाडा नगर परिषद में खुले में जलाया जा रहा है जहरीला कचरा,नजदीकी पट्रोल पम्प पर कभी भी बडे हादसे की आशंका

By admin - शुक्र जुला 19, 9:40 अपराह्न

  • 0 Comments
  • 795 views
  • Tweet
  • Email Email
  • Print Print

भीलवाडा नगर परिषद क्षेत्र में खुलेआम धज्जिया उडा रही है सुप्रिम कोर्ट के निर्देषो कि

खुले में पट्रोल पम्प के नजदीक प्लास्टिक कचरा जलाया जा रहा है,

19 July 2013

 दीपक पराशर सवांददाता भीलवाडा

48

 भीलवाडा में नगर परिषद के अधिकारी खुलेआम सुप्रिम कोर्ट के निर्देषो की धज्जिया उडा रहे है, यहां रोडवेज बस स्टेड की जमीन पर खुलेआम आसपास के बाजार का कचरा जलाया जा रहा है, बगल में पट्रौल पम्प होने के चलते कभी भी बडा हादसा हो सकता है, बस स्टेड के आसपास दो दर्जन से अधिक चाय पकौडी के ठेले लगे रहते है जिनका प्लास्टिक कप का कचरा भी पट्रोल पम्प के नजदीक डाला जाता है , भीलवाडा पट्रोल पम्प और राजस्थान रोडवेज बस स्टेड की अगल बगल में ही जमीन है और लगभग कुछ सौ मीटर खाली जमीन को आसपास के दुकानदारो और बाजार में लगने वाले थडी ठेले वालो ने अघोषित कचरा डिपो बना रखा है,

एक चिंगारी कभी भी बडे हादसे को अंजाम दे सकती है

पट्रोल पम्प के बगल में दिवार के किनारे कचरे के कई ढेर हफ्ते भर में जमा होता है, प्लास्टिक और घासफूस के कचरे को नगर परिषद के सफाई कर्मचारी निस्तारण करने की जगह आग लगाते है. अक्सर सुबह या शाम को कचरे के ढेरो में आग लगने से पैदा हुई बदबू राहगिरो के लिए परेशानी का सबब बनती है. प्लास्टिक और रबड के जले हुए पंतगे थोडी से तेज हवा चलने पर अक्सर पट्रोल पम्प परिसर में उडते देखे जा सकते है, कई बार ईधन भरवाने वालो ग्राहको को बदबूदार कचरे की दुर्गध के कारण नाक पर रुमाल रख निकलना पडता है.
खुले में कचरा जलाना सुप्रिम कोर्ट के निर्देषो की अवहेलना और पर्यावरण को नुकसान

पर्यावरण सम्बधी कानूनी जानकारो की माने तो सुप्रिम कोर्ट ने नॉन बायोडिगरेबल कचरे के निस्तारण के लिए नियम कायदे निर्धारित किए हुए है और स्थानीय निकायो के उत्तरादायी अधिकारियो को इसके लिए जिम्मेवार माना गया है.लेकिन भीलवाडा नगर परिषद के अधिकारी हर बार कचरा जलाए जाने की शिकायतो पर आंखे मूदे बैठे है, कई बार आसपास के लोगो ने इस बात की मौखिक शिकायते की है. लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई.
हमने कई बार स्थानीय प्रशासन और जिला परिषद के अधिकारियो को पट्रोल पम्प के नजदीक खुले में कचरा नही जलाने के बारे में कहा है लेकिन किसी ने कोई ध्यान नही दिया. अभी भी सारे बाजार का कचरा पम्प के बगल में डाला जाता है और आग लगाकर नष्ट किया जाता है.
गोतम प्रकाश मैनेजर भीलवाडा पट्रोल पम्प

इस बारे में नगर परिषद के चेयरमैन बलदेव से फोन पर बातचीत करने के प्रयास किए गए लेकिन उन्होने फोन नही उठाया नगर परिषद की प्रतिक्रिया प्राप्त होने पर प्रकाशित की जाएगी

  • 0 Comments
  • 1 Star2 Stars3 Stars4 Stars5 Stars (No Ratings Yet)
    Loading...Loading...
  • 795 views
  • Tweet
  • Email Email
  • Print Print

Leave a Reply

Click here to cancel reply

News Widget