मकान बनाने के नाम पर 50 हजार की रिश्वत लेते उदयपुर युआईटी का पटवारी गिरफ्तार
By admin - Tue Jan 15, 9:49 pm
- 0 Comments
 - 0 views
 - Tweet
 - 
              
 Email
             - 
              
 Print
             
भष्ट्राचार निरोधक ब्यूरो ने उदयपुर युआईटी के पटवारी कैलाश चंद्र जैन को उनके भाई और दो दुकानदारो को 50 हजार रुपय की रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार किया हैं. ब्यूरो के अनुसार कैलाश चंद्र जैन ने उदयपुर के आनंद विहार में निर्माणधीन मकान को अवैध बताकर परिवादी से रिश्वत की मांग की .
परिवादी की शिकायत पर ब्यूरो ने जाल बिछाया और पचास हजार रुपय की रिश्वत बिचौलियो के माध्यम से लेने के आरोप में दो दुकानदार अजीत जैन और अशोक जैन समेत पटवारी के भाई शेखर जैन को गिरफ्तार किया हैं.
ज्यादा लालच के चक्कर में पकडा गया पटवारी कैलाश चंद जैन
ब्यूरो की गिरफ्त में आया उदयपुर युआईटी का पटवारी कैलाश चंद जैन ने परिवादी का मकान एक साल पहले अवैध बताकर तोडने की धमकी दी और बदले में दो लाख रुपय की मांग की. परिवादी ने चालाकी से पहले मकान बनाने की अनुमति युआईटी से ली और फिर 9 जनवरी को मकान बनाना शुरु कर दिया. लेकिन पटवारी कैलाश चंद्र जैन ने एक बार फिर मकान का निर्माण रुकवा दिया. इस बार परिवादी ने रिश्वत की राशी पचास हजार पर राजी करने में कामियाब हो गया और दुसरी तरफ परिवादी ने भष्ट्राचार निरोधक ब्यूरो में शिकायत दर्ज करवाई.
- 0 Comments
 - 0 views
 - Tweet
 - 
              
 Email
             - 
              
 Print
             


