मजीठिया वेज बोर्ड लागू करने की मांग को लेकर आइएफ़डब्यूजे की राजस्थान इकाई आन्दोलन चलाएगी.
राज्य इकाई ने तय किया है कि न्यायालय के आदेशो की पालना करवाने का दबाव बनाया जाएगा. 18 मई 2014 को हुई प्रदेश पदाधिकारियो की बैठक में सर्व सम्मति से वेतन आयोग लागू किये जाने के सर्दभ में रणनीति बनाई गई. बैठक में अन्य पत्रकार संघटनो के साथ साथ बडे अखबार समूहों के साथ काम कर चुके पत्रकारो को भी शामिल किये जाने का प्रस्ताव पारित किया.
बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रदेश अध्यक्ष जगदीश नारायण जैमन ने कहा कि मजिठिया वेतन आयोग की याचिका पर सर्वोच्च न्यायलय द्दारा दिये गए निर्णय के साथ ही राज्य सरकार , श्रम विभाग, एवम राज्य के दायरे में आने वाले समाचार पत्रो को पत्र लिखकर अतिशीघ्र मजिठिया आयोग की शर्तो के अऩुसार कार्यरत पत्रकारो के वेतनमान लागू किये जाए अन्यथा विधि सम्मत फेडरेशन को न्यायालय के आदेश की अवमानना को मद्देजनर रखते हुए अगला कदम उठाने के लिए स्वतत्रं होगा . बैठक में इस कदम का सभी ने स्वागत किया और इस दिशा में अग्रीम कार्यवाही के लिए अध्यक्ष श्री जगदीश नारायण जैमन एवम महासचिव शंकर नागर को अधिकृत किया गया व बैठक में आईएफडबलूजे के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुख्य अतिथि बतौर प्रदेश इकाई की ओर से लिए निर्णय को स्वागत योग्य पहल बताई. बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों की पलना न करने पर राजस्थान पत्रिका और भास्कर समूह पर अवमानना का मुकद्दमा दर्ज़ करवाया जायेगा. बैठक में संगठन से जुडे अन्य कार्यो और उनके निष्पादन आदी विषयो पर भी चर्चा हुई. बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष मूलचंद अग्रवाल, उपेन्द्र सिंह राठौड, एस एन गौतम, योगेश शर्मा, सचिव देवेन्द्र सिंह, बाबूलाल भारती, संदीप गोदीका, कोषाध्यक्ष मनीष भारद्दाज समेत कार्यकारिणी के अधिकांश सदस्यो ने हिस्सा लिया.