महाराणा प्रताप थे पहले स्वतंत्रता सेनानी – राजेंद्र सिंह राठौड़

महाराणा प्रताप थे पहले स्वतंत्रता सेनानी
जयपुर: पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास मंत्री राजेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा कि महाराणा प्रताप देश के पहले स्वतंत्रता सेनानी थे। अगर मुगलों की दासता स्वीकार कर लेते तो वह भी इतिहास के पन्नों में कहीं खो कर रह जाते। राठौड़ रविवार को उदयपुर के गोगुंदा में आयोजित प्रताप जयंती समारोह को संबोधित कर रहे थें।
उन्होंने कहा कि प्रताप देशभक्तों के लिए आदर्श है और वह आज भी जन-जन की प्रेरणा के स्त्रोत हैं। वर्तमान राज्य सरकार के कायोर्ं को गिनाते हुए राठौड़ ने कहा कि प्रताप से जुड़ी यादों को ताजा रखने के लिए और भी विकास कार्य करवाए जाएंगे।
प्रताप से जुड़े स्थलों का होगा विकास
राठौड ने कहा कि तत्कालीन राज्य सरकार ने वसुंधरा राजे के नेतृत्व में 2006 में प्रताप राज्य तिलक स्थली का विकास करने का बीड़ा उठाया था। पूर्व सरकार ने उस कार्य को रोक दिया था अब पुनः इस कार्य को हाथ में लिया जा रहा है। पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि गोगुंदा को स्मार्ट विलेज के रुप में विकसित करने हेतु 30 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। इस राशि से यहां के ऎतिहासिक स्थलों का विकास करने के साथ ही अन्य विकास कार्य करवाये जाएंगे।
आम जन को दी जा रही राहत
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आम जन को राहत प्रदान करने हेतु प्रतिबद्ध है न्याय आपके द्वार एवं पट्टा अभियान चलाकर लाखों लोगों को राहत प्रदान की गई है। सरकार में आने के बाद से ही लगातार शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। आवासीय पट्टे देने हेतु गांवों में विशेष पट्टा अभियान चलाकर उन ग्रामीणों को राहत प्रदान की जा रही है जिनके पास अपने मकानों के पट्टे नहीं है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कायोर्ं की प्रशंसा करते हुए उन्होेंने कहा कि आज भारत व विश्व में सर उठाकर के खड़ा है। सर्जिकल स्ट्राइक और अन्य कई कदमों का उल्लेख करते हुए उन्होंने केंद्र सरकार की भूरी भूरी प्रशंसा की और उसे जन हितैषी सरकार बताया। सभा को क्षेत्रीय सांसद अर्जुन लाल मीणा विधायक, प्रताप लाल गमेती, जिला प्रमुख शांतिलाल मेघवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी संबोधित किया।
बस स्टैंड भवन की रखी आधारशिला
राठौड़  ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ बस स्टैंड नए भवन की आधारशिला रखी। नए भवन में यात्री प्रतीक्षालय तथा अन्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

Related posts

Leave a Comment Cancel reply