June 03, 2014

मोदी फैक्टर के नुकसान की आंशका के चलते अब सरकारो के कामकाज पर वोट मांगेगी कांग्रेस

By admin - Sat Jun 29, 8:50 pm

  • 0 Comments
  • 0 views
  • Tweet
  • Email Email
  • Print Print

Photo-1(29-06-2013)

jaipur  29 june

कांग्रेस के नेता अब मोदी का नाम लेकर कोई बयानबाजी नही करेंगे.पार्टी अब पांच राज्यो में केवल सरकार के कामकाज के नाम पर ही वोट मागेगी. पांच राज्यो का दौरा कर जयपुर आई कांग्रेस सांसद और सचिव प्रिया दत्त ने ऐलान किया कि काग्रेस प्रवक्ता किसी नेता का नाम नही लेंगे वे केवल पार्टी की उपलब्धियो को मीडिया में प्रचारित करेगे. काग्रेस पांच राज्यो में चुनाव में मोदी का गुजरात हाईटेक चुनाव प्रचार भी कॉपी करने की तैयारी में है.
शनिवार को जयपुर आई एआईसीसी की सचिव प्रिया मोदी का नाम लेने से बचती रही, पहले पार्टी प्रवक्ताओ की बैठक में और बाद में पत्रकार वार्ता में बार बार नरेन्द्र मोदी को लेकर सवालो को टालती दिखाई दी, प्रिया दत्त ने साफ किया कि पार्टी ने निश्चित किया है कि अब राज्यो के नेता केवल काग्रेस सरकार की उपलब्धियो पर ही बात करेगे ,
काग्रेस अब पांच राज्यो के चुनावो में मोदी के गुजरात विधानसभा में हाईटेक प्रचार पैटर्न को क़ॉपी करने की तैयारी में है, पांच राज्यो में पार्टी  कम्यूनिकेशन सेन्टर बनाने की तैयारी में है यह सेन्टर सोशल मीडिया,इलेक्ट्रोनिक मीडिया और प्रचार के आधुनिक संसाधनो के जरिए राज्यो के विधानसभा चुनाव में पार्टी के लिए माहोल पैद करेगा

क्यो हुआ ये फैसला
सत्ता के गलियारो में समझ रखने वालो का आकलन है कि  उत्तराखंड में मोदी के केदारनाथ मंदिर परिसर निर्माण में मदद की पेशकश के बाद कई राज्यो में  बीजेपी का हिन्दु वोट बैंक संगठित हुआ है,  मोदी के बयान के बाद ही वसुंधरा राजे ने सुराज यात्रा स्थगित कर सडको पर उत्तराखंड विपदा पर मदद इक्टठा करने निकल पडी तो पार्टी के वसुंधरा विरोधी नेता भी मोदी की हा में हा बोलते दिखाई दे रहे है. काग्रेसी जनते है कि सोनिया गांधी ने गुजरात विधानसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी के खिलाफ एक लाइन कही थी जिससे मोदी के समर्थन में गुजरात के वोटबैंक एकजूट हो गया. मोदी  के खिलाफ बयानबाजी को रोकने की वजह पार्टी को  गुजरात चुनाव जैसा नुकसान दोहराने से बचाने की है. इसलिए, काग्रेस प्रदेश प्रवक्ताओ को मोदी के खिलाफ बयानबाजी नही करने की हिदायत दी गई है.

 

  • 0 Comments
  • 1 Star2 Stars3 Stars4 Stars5 Stars (No Ratings Yet)
    Loading ... Loading ...
  • 0 views
  • Tweet
  • Email Email
  • Print Print

Leave a Reply

Click here to cancel reply


five × 3 =

News Widget