मोबाईल टावरो की जांच करवाएगी सरकार
राजस्थान सरकार जल्द ही मोबाईल टावरो से विकरण का स्तर पता लगाने के लिए सर्वे करवाएगी. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र राठौड ने विधानसभा में इसकी घोषणा की. विभाग यह सर्वे कैंसर जैसी बिमारियो के फैलने आदि का आधार जांचने के उद्देश्य करवाना चाहती हैं. सर्वे के दौरान मोबाईल टावरो के 100 मीटर की परिधी में रहने वालो के स्वास्थ्य पर पडने वाले प्रभाव की जांच की जाएगी. इससे पहले भी राजस्थान के विभिन्न शहरो में मोबाईल टावरो के हटाने को लेकर आदोलन हुए हैं.
गौरतलब है कि डीओटी ने मोबाईल टावरो की रेडिएशन का लेवल 2G के लिए 900 to 1800 MHz, और 3G मोबाईल टावर के लिए 2100 MHz 4G के लिए 2300 MHz (megahertz) निर्धारित हैं.