राजसमंद में मंगलवार को 410 प्रकरणों का निस्तारण

राजस्व लोक अदालत-न्याय आपके द्वार अभियान में शिविर आज
जयपुर 31 मई। राजस्व लोक अदालत अभियान न्याय आपके द्वार 2017 के तहत राजसमंद जिले की ग्राम पंचायतों के अटल सेवा केन्द्रों में आयोजित शिविरों में मंगलवार को कुल 410 विभिन्न प्रकरणों का मौके पर ही निराकरण किया गया।
जिला कलक्टर प्रेमचन्द बेरवाल ने बताया कि उपखण्ड स्तर के अन्तर्गत कुम्भलगढ़ उपखण्ड के कुल 16, नाथद्वारा में 12, भीम में 11 तथा रेलमगरा उपखण्ड के 23 प्रकरणों का निस्तारण मौके पर ही किया गया। इस तरह कुल 62 नए तथा पुराने प्रकरणों का मंगलवार को मौके पर ही निस्तारण किया गया।
इसी प्रकार तहसील स्तर पर आयोजित शिविरों के अन्तर्गत खमनोर तहसील के 61, गढबोर तहसील के 95, भीम तहसील के 39 तथा रेलमगरा तहसील के 153 प्रकरणों का हाथों हाथ निस्तारण कर ग्रामीणों को राहत प्रदान की गई। इस प्रकार तहसील स्तर पर कुल 348 प्रकरणों का मौके पर निस्तारण किया गया।
जिला कलक्टर ने बताया कि इन शिविरों में विभिन्न धाराओं यथा धारा 135, 183, 251, खाता दुरुस्ती, खाता विभाजन, नये गांव के आवेदन, सीमा ज्ञान, गैर खातेदारी से खातेदारी, राजस्व प्रति सहित विभिन्न मामलों का निस्तारण मौके पर ही किया जा रहा है।

Related posts

Leave a Comment Cancel reply