राजस्थान कांग्रेस में बडे दिग्गजो के गुट एक दुसरे को नीचा दिखाने पर तूले
By admin - Sun Jun 30, 6:10 pm
- 0 Comments
- 0 views
- Tweet
jaipur 30 july 2013
राजस्थान कांग्रेस में नेताओ के आपसी विवाद खुलकर सामने आ रहे है, चुनाव नजदीक आने के चलते बडे दिग्गजो के गुट एक दुसरे को नीचा दिखाने पर तूले है, पिछले एक सप्ताह के दौरान जयपुर में दो मंत्रियो की खीचतान जयपुर की सडको पर आ गई।
incident one जयपुर में शुक्रवार को नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल ने कांग्रेसियों के विरोध के बीच कल्याण नगर फाटक अण्डरपास का शिलान्यास कर दिया। धारीवाल के खिलाफ जयपुर के काग्रेसी कार्यकर्ताओ की नाराजगी काग्रेसी नेता राजीव अरोड़ा को नहीं बुलाने पर थी. धारीवाल के खिलाफ माहौल बिगड़ने से प्रदर्शनकारियों की पुलिस से झड़प भी हुई। कुछ के एक-दो को हल्की चोट भी आई। बाद मे राजीव अरोडा नें मीडिया में शिलान्यास पर नही बुलाए जाने और कार्यकर्ताओ पर लाठीचार्ज पर नाराजगी भी जताई
विवाद का कारण
शांति धारीवाल कोटा से काग्रेसी दिग्गज है वर्तमान अशोक गहलोत सरकार में महत्वपुर्ण स्थान है, लेकिन राजीव अरोडा को अशोक गहलोत का नजदीकी कहा जाता है, पिछले बार आदर्श नगर सीट से राजीव अरोडा चुनाव हार चुके है, शिलान्यास विवाद में धारीवाल और राजीव अरोडा समर्थको के बीच विवाद की वजह शांतिधारीवाल के अशोक गहलोत को नजर अंदाज करना है, पिछले दिनो कोटा में कांग्रेसी पर्यवेक्षको के टिकट दावेदारो में झगडा होने और चाकू की नोक पर टिकट की दावेदारी शीर्षक वाली खबरे सामने आई थी, धारीवाल विरोधी गुट ने काग्रेस हाईकमान को इस घटना के लिए धारीवाल के समर्थको की करतूत प्रचारित किया है.
incident two ऐसा ही माजरा पिछले सप्ताह जयपुर में आयोजित भामाशाह समारोह के सामने आया. जहां शिक्षा मंत्री बृजकिशोर शर्मा और शिक्षा राज्यमंत्री नसीम अख्तर के बीच मतभेद सामने आ गए. शिक्षा विभाग में तबादलो में तव्ज्जो नही देने के चलते राज्य मंत्री नाराज हो गई और समारोह में नही आई, मीडिया ने बृज किशोर से राज्यमंत्री के साथ मदभेद के बारे में पुछा तो उन्होने भी गोलमोल जवाब दिया..
विवाद की वजह
नसीम अख्तर शिक्षा राज्य मंत्री है और मंत्री बनने के बाद से कैबिनेट मंत्री बृजकिशोर शर्मा से नाराजगी बढनी शुरु हुई, वजह है बृजकिशोर के नसीम अंख्तर को महत्व नही देना है, हाल ही मे राज्य सरकार ने शिक्षा विभाग में तबादलो की प्रक्रिया शुरु की ,इसी दौरान नसीम अख्तर से तबादलो का अधिकार छीन पंचायती राज मंत्री महेन्द्रजीत सिंह मालवीया को दे दिया गया. नसीम के साथ साथ प्रदेश के मुसलमान भी इस कदम से नाराज है, इसी के चलते जिन सार्वजनिक समारोह जहां बृजकिशोर आते है उनमें नसीम अख्तर दूर रहती है, वैसे नसीम अख्तर अशोक गहलोत के गुट में मानी जाती है लेकिन उनके कार्यो के चलते काग्रेस में महिला मुस्लिम चेहरे के तौर पर पहचाना जाता है.
चुनाव नजदीक आते ही बढ रहे है कांग्रेस में टकराव
राजस्थान कांग्रेस के कई नेताओ को केन्द्र में कैबिनेट और संगठन में जगह दी गई है. इसके चलते नेताओ के समर्थको के बीच वरचस्व की लडाई जोरो पर है, हर गुट अपनी चुनावो के चलते अहमियत चाहता है, लेकिन वरिष्ठ नेता पुराने ढर्रे को बदलने को तैयार नही, ऐसे में आने वाले दिनो में कांग्रेस में कई और झगडे सडको पर आने की आंशका जताई जा रही है.
- 0 Comments
- 0 views
- Tweet