राजस्थान के मंत्री मुरारी लाल मीणा पर जेल में ह्त्या करवाने का आरोप,मुकदमा दर्ज सीआईडी सीबी को केस दर्ज ,मामला सीआईडी सीबी को
Jail Minister Rajasthan Govt
जयपुर 24 जुलाई
राजस्थान के मंत्री मुरारी लाल मीणा पर जेल में ह्त्या करवाने का आरोप लगा है. जयपुर पुलिस ने इस सर्दभ में धारा 302 समेत 13 धाराओ में मुकदमा दर्ज कर जांच सीआईडी सीबी को दी है.
पुलिस से मिली सूचना के अनुसार आंधी के अजय मीणा ने आरोप लगाया है कि उनके भाई विजय मीणा दहेज हत्या के मामले में जयपुर कारागृह में था जिसे राज्य मंत्री मुरारी लाला मीणा,जेल अधीक्षक जयपुर ओटाराम और अन्य 14 लोगो ने साजिश रच कर उसकी हत्या करवा दी और बाद में उसे आत्महत्या का मामला बना दिया. घटना 12 नवम्बर 2011 की बताई जा रही है.
इस मामले में जयपुर पुलिस ने मामला जांच के लिए सीआईडी सीबी को सौप दिया है.
—