राजस्थान कोटे से मंत्री बनने वालो में दुष्यंत सिंह,ओम बिडला,हरीश चन्द्र मीना सबसे आगे
By admin - Fri May 16, 2:27 pm
- 0 Comments
 - 0 views
 - Tweet
 - 
              
 Email
             - 
              
 Print
             
देवेन्द्र सिंह
राजस्थान की 25 सीटो पर बीजेपी जीत गई अब राजस्थान कोटे से मंत्री बनने वालो में दुष्यंत सिंह सबसे आगे होगे, क्योकि अन्य जीतने वाले अनुभवी हो सकते है लेकिन जीते पहली बार है.लेकिन सीपी जोशी को चुनाव हराने वाले राज्यवर्धन सिंह राठौ़ड , सचिन पायलेट को हराने वाले सावंरलाल जाट,जंसवत सिंह को हराने वाले कर्नल सोनाराम,भंवर जितेन्द्र को हराने वाले चांद नाथ, वसु्धरा राजे के विरोधी, किरोडी की रडक निकालने वाले दौसा से हरीश मीणा जैसे सांसद मंत्री बनने की योग्यता रखते है लेकिन कौन बनेगा मंत्री इसकी गणित अभी चलनी बाकी है.
          
कौन कौन कैसे है दावेदार
दुष्यंत सिंह क्यो बन सकते है मंत्री
वसु्धरा राजे के बेटें के साथ साथ लगातार सांसद बनकर आना
          मंत्री बनने के लिए राजपूत जाट समीकरण की योग्यता भी रखते है
          देश का सबसे बडे राज्य राजस्थान के साथ साथ मध्यप्रदेश से नाता भी मंत्री बनने की सम्भावना को बढा रहा है.
ओम बिडला
कोटा सम्भाग से राजस्थान मंत्रीमंडल में कोई मंत्री नही है ऐसे में केन्द्र में ओम बिडला को विकल्प के तौर पर रखा जा सकता है, ओम बिडला पिछली सरकार में संसदीय सचिव थे और इस बार उनकी जगह वसु्धऱा राजे अपने किसी नजदीकी को उनकी सीट से विधानसभा चुनाव लडवा का विकल्प पर भी विचार कर सकती है.
हरीश चन्द्र मीना
हरीश मीणा को जातिगत समीकरण और किरोडी के रुप में विकल्प के तौर पर मजबूत बनाया जा सकता है हरीश मीना आईपीएस से वीआरएस से पहले प्रधानमंत्री कार्यालय में सुरक्षा की अहम जिम्मेदारी छोड कर चुनाव लडे है ऐसे में उनकी योग्यता को नजर अंदाज करना मुश्किल है.
हरीश मीऩा के जरिए सवाईमाधोपुर और दौसा दोनो सीटो पर मीणाओ में संदेश देने का प्रयास किया जाएगा
अशोक गहलोत के गढ में जीत दर्ज करने वाले गजेन्द्र सिंह,चितौड में गिरजा व्यास को हराने वाले चन्द्र प्रकाश जोशी, गंगानगर से निहालचंद जैसे सांसद भी अपने को कतार में मान सकते है जीतने वालो में जाट राजपूत की दावेदारी सबसे ज्यादा रहेगी.
- 0 Comments
 - 0 views
 - Tweet
 - 
              
 Email
             - 
              
 Print
             

