राजस्थान क्रिकेट संघ अध्यक्ष डा सी पी जोशी ने पदभार ग्रहण किया

राजस्थान क्रिकेट संघ अध्यक्ष डा सी पी जोशी जी ने पदभार ग्रहण किया

 

जयपुर: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव  व पूर्व केन्द्रीय मंत्री डा सी पी जोशी का  जयपुर एयरपोर्ट  पहुंचने पर रजस्थान क्रिकेट संघ के समस्त जिला संघ पदाधिकारियों , आर सी ए की नयी कार्यकारिणी सदस्यों व उनके समर्थकों द्वारा भव्य स्वागत किया गया।

एयरपोर्ट से आर सी ए अध्यक्ष डा सी पी जोशी आर सी ए की नव निर्वाचित कार्यकारणी सदस्यों, जिला क्रिकेट संघ पदाधिकारियों  व समर्थकों के काफिले के साथ  सवाई मान सिंह स्टेडियम स्थित राजस्थान  क्रिकेट संघ कार्यालय पहुंचकर अपना पदभार ग्रहण किया।

आर सी ए अकादमी मैदान पर आयोजित स्वागत समारोह में बने विशाल मंच से आर सी ए अध्यक्ष डा सी पी जोशी ने आशा जताई की जल्दी ही बी सी सी आई राजस्थान क्रिकेट संघ का निलंबन समाप्त कर देगा जिससे राज्य में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैचों , आईपीएल व अन्य गतिविधियां राजस्थान क्रिकेट संघ की मेजबानी में आयोजित की जा सकेंगी साथ ही उन्होंने भरोसा दिलाया की उनकी सबसे पहली प्राथमिकता आर सी ए का निलंबन समाप्त करवाना , राज्य में क्रिकेट के विकास को गति देना व खिलाडियों के लिए उच्च स्तरीय तकनीक व सुविधाएँ विकसित करने की रहेगी।

 

डा सी पी जोशी के पिछले कार्यकाल में राजस्थान क्रिकेट संघ ने न केवल देश – विदेश में राज्य का हर स्तर पर मान बढ़ाया था साथ ही राज्य संघ की मेजबानी  में अधिक से अधिक अंतर्राष्ट्रीय मैचों , आईपीएल, चैंपियंस लीग  व ईरानी  ट्रॉफी मैचों का  सफल आयोजन किया गया था ।

जोशी जी के कार्यकाल में ही राजस्थान क्रिकेट संघ के इतिहास में पहली बार राज्य की रणजी टीम ने सन 2010 – 11 व 2011 – 12 में लगातार दो साल  देश की सबसे प्रतिष्ठित रणजी ट्रॉफी चैंपियन होने का गौरव हासिल किया था।

डा सी पी जोशी

आर सी ए अकादमी पर आयोजित हुए विशाल स्वागत समारोह में राजस्थान क्रिकेट संघ की चुनी गयी नयी कार्यकारिणी सदस्यों डा सी पी जोशी=अध्यक्ष , मो इक़बाल=उपाध्यक्ष ,श्री महेंद्र नाहर = संयुक्त सचिव ,श्री कृष्ण कुमार निमावत = कार्यकारिणी सदस्य सहित बड़ी संख्या में जिला क्रिकेेट संघ पदाधिकारी महेंद्र शर्मा , विवेक व्यास , सुशिल शर्मा , विमल शर्मा , सुभाष जोशी , गिरिराज सनाढ्य , शक्ति सिंह राठौर , राजेंद्र सिंह राठौर , आर बी चौमाल , अशोक ओहरी , रतन सिंह , राजेश सारस्वत , फारूक अहमद , आजाद सिंह , देवाराम चौधरी आदि  सहित हजारों की संख्या में खिलाडी व समर्थक मौजूद थे।

इस मौके पर बी  सी सी आई की आगामी राष्ट्रिय घरेलु क्रिकेट प्रतियोगितओं की तैयारी के लिए  बीकानेर जिला क्रिकेट संघ ने अन्य जिला क्रिकेट संघ के सहयोग से घरेलु  राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिताओं की मेजबानी करने हेतु आर सी ए अधय्क्ष को प्रपोजल पत्र सौंपा

Related posts

Leave a Comment Cancel reply