राजस्थान बीजेपी का चुनाव प्रशिक्षण शिविर जामडोली में, घनश्याम तिवाडी ,कटारिया को अरुण चतुवेर्दी देगे चुनावी प्रशिक्षण !
जयपुर बीजेपी का शुक्रवार से जयपुर के पास जामडोली में चुनाव प्रशिक्षण शिविर शुरु हो रहा है, तीन दिनो तक चलने वाले इस शिविर में प्रदेश अध्यक्ष समेत कई नेता ,विधायको ,सांसदो और पार्टी पदाधिकारियो को चुनाव प्रशिक्षण देगे, इस शिविर के लिए दिल्ली से किसी बडे नेता की आने की सम्भावना नही है, लेकिन विधायको और वरिष्ठ बीजेपी नेताओ में इस बात की चर्चा जरुर है कि शिविर में प्रशिक्षण देने वाले ज्यादा अनुभवी है या शिविर में हिस्सा लेने वाले.
प्रशिक्षण लेने वाले में घनश्याम तिवाडी, गुलाबचंद कटारियां, जबकि प्रशिक्षण देने वालो में प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी समेत पार्टी के पदाधिकारी शामिल है