राजस्थान में बरसात के दौर ने अशोक गहलोत के होंसले बढाए
राजस्थान में बरसात का मौजूदा दौर चलता रहा तो अकाल की स्थिती नही रहेगी,जयपुर में मुंख्यमंत्री पशुधन निशुल्क दवा योजना के राज्यस्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि वर्तमान में सरकार ने गिरदावरी को रोक दिया है और अब बरसात का दौर खत्म होने के बाद ही राज्य में गिरदावरी करवाई जाएगी,
इसी के आधार पर राज्य सरकार केंद्र से मदद का आकलन करेगी, अशोक गहलोत ने संवाददाता सम्मेलन में बोलते हुए साफ किया कि इसी के मद्देनजर राज्य सरकार ने केन्द्रीय कृषि मंत्री शरदपवार का इस सर्दभ में होने वाले दौरे की तारीख भी आगे बढाने का आग्रह किया है.
राजस्थान में हो रही बारिश से अशोक गहलोत इतने उत्साहित है कि उन्होने सोमवार को जयपुर में बरसते पानी के बीच जयपुर में कई सार्वजनिक समारोह में शिरकत की.
इससे पहले राजस्थान सरकार ने सभी जिलो में अकाल राहत कार्यो का समय बढा दिया था, मानरेगा योजना में 100 दिनो का काम जिन परिवारो का मिल चुका है उन्हे अतिरिक्त 100 दिनो का काम दिए जाने की घोषणा की थी, अकाल का आकलन करने के लिए गिरदावरी शुरु करवा दी थी. पांच जिलो को अकालग्रस्त घोषित किया गया है, इसके अलावा किसानो को दिए जाने वाले कृषि ऋण समय पर चुकाने वालो का ब्याज माफ कर दिया था.