राज्यसभा में अल्पमत ,राममंदिर पर कानून अभी नही राजनाथ
आयोध्या
“बीजेपी सरकार राज्यसभा में अल्पमत में है फिलहाल राममंदिर निर्माण के लिए कोई कानून नही यह बयान दिया हैं, देश के गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने “. राजनाथ आयोध्या में वीएचपी नेता नृत्य गोपालदास के कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए थे. पीटीआई के अनुसार राजनाथ सिंह ने यह जवाब एक मंदिर निर्माण से जुडे सवाल पर दिया. जब राजनाथ से यह पूछा गया कि क्या राज्यसभा में बहुमत आने के बाद यह मंदिर निर्माण से जुडा कानून बनेगा. राजनाथ ने इसे एक काल्पनिक प्रश्न बताते हुए टाल दिया.
गौरतलब है कि बीजेपी के 45 सदस्य राज्यसभा में है और विपक्ष के 132 है जबकि बीजेपी सरकार के कार्यकाल में राज्यसभा के 243 में से बहुमत आना कठिन काम नजर आ रहा हैं.बीजेपी ने लोकसभा चुनाव से पहले जारी घोषणापत्र में मंदिर निर्माण का जिक्र किया था लेकिन अब सरकार को एक साल के बाद गृहमंत्री का वक्त्व संसद में बीजेपी के लिए मुश्किले खडी कर सकता हैं.