रावतभाटा परमाणु रियेक्टर में रेडियो एक्टिव पद्दार्थ ट्रिशियम की चपेट में आए कर्मी
राजस्थान के रावतभाटा परमाणु रियेक्टर पांच की मरम्मत के दौरान पैतीस से ज्यादा कर्माचरियो को ट्रिशियम की चपेट लगी है .यह घटना पिछले सप्ताह की है मामला उस वक्त सामने आया जब रेडियो एक्टिव पद्दार्थ से प्रभावित कुछ कर्मचारियो को इलाज के लिए भेजा गया, सुत्रो के अनुसार प्रभावित कर्मी ठेके के थे और आरएपीपी का दो कर्मचारियो पर इसका ज्यादा असर हुआ है, घटना पिछले शनिवार की है उस वक्त घटी जब परमाणु बिजली बनाने के लिए काम आने वाले भारी पानी की पाइप लाइन को दुरस्त किया जा रहा था
घटना के बारे में जिला प्रशासन और स्थानीय स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियो को भी राजस्थान परमाणु बिजलीघर की ओर से जानकरी नही दी जा रही, इस प्रकरण मे आरएपीपी के केद्र निदेशक विनोद कुमार मीडिया में बात करने से कतरा रहे है.