किक्रेट पर सट्टा लगाते 5 गिरफ्तार, रॉयल चैलेंज बंगलौर और चेनई सुपर किंग मैच पर था सट्टा
लुधियाना आईपीएल क्रिकेट मैच रॉयल चैलेंज बंगलौर और और चेनई सुपर किंग की टीमों के मैचों पर सट्टा लगवाने वाले पांच व्यक्तियों को सीआईए -1 की पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है। किक्रेट पर सट्टा लगाते कई गिरफ्तार हुए हैं।
ये हुए है गिरफ्तार
1.नरेंद्र कुमार उर्फ काला s/o स्व.केवल कृष्ण निवासी मधुवन एन्क्लेव बाड़ेवाल रोड लुधियाना,
2.योगेश कुमार उर्फ योगी s/o राम चन्द्र निवासी हकीकत नगर थाना हैबोवाल लुधियाना,
3.जौनी दूआ s/o सुरिंद्र कुमार निवासी गुरु अर्जुन देव नगर समराला चौंक लुधियाना,
4. हनी मटकन s/o विजय कुमार निवासी अहमदगढ़ मंडी जिला संगरूर
5. शाम गोपाल उर्फ शामा s/o सोहन लाल निवासी ढंडारी कलां लुधियाना
सीआईए -1 के इंचार्ज इंस्पैक्टर राजन परमिंद्र सिंह ने पत्रकारों को बताया कि एएसआई चाँद अहीर पुलिस पार्टी को गुप्त सूूचना मिली कि कुछ लोग चल रहे आईपीएल -8 के रॉयल चैलेंज बंगलौर और और चेनई सुपर किंगज़ की टीमों के मध्य क्रिकेट मैचों पर सट्टा लगा रहे हैं। पुलिस ने दबिश देकर उक्त व्यक्तियों को काबू कर के उनके कब्जे से सट्टे का सामान जब्त किया .इनमें दो लैपटॉप चार्जर सहित,डोंगल,15 मोबाईल फोन,नगदी,7 रजिस्टर जिन पर क्रिकेट मैच पर लगी शर्तों का हिसाब लिखा था व एक वैंटो कार नंबर 10- एए -3838 तथा वॉल पैन बरामद किए हैं।
7 रजिस्ट्रर में दर्ज है सट्टा लगाने वालों के नाम
पुलिस के अनुसार राजन परमिंद्र सिंह के अनुसार उक्त सभी व्यक्ति नरेंद्र कुमार उफऱ् काला की ढंडारी कलां फोकल प्वाइंट स्थित फैक्ट्री दुर्गा ऑटो इंडस्ट्री में यह कारोबार करते थे। आरोपियों के खिलाफ धारा 13 ए,3-67 जुआ एक्ट,420,467,468,471 के अधीन थाना फोकल प्वाइंट में मामला दर्ज किया गया है।