लिम्ब फाँर लाईबेरिया, जयपुर फूट पहुचा पश्चिमी आफ्रिका, आर्सिलोर के सहयोग से सैकडो चल सकेगे.
By admin - Sat Jul 21, 2:01 pm
- 0 Comments
- 0 views
- Tweet
21 जुलाई
जयपुर . भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति के कदम अफ्रिकी देश लाईबेरिया तक पहुच गए है. समिति से आठ सदस्यीय तकनीकि दल लाईबेरिया में एक महीने का कृत्रिम अंग और पोलियो कैलीपर्स शिविर आयोजति कर लोटा है . इस शिविर के जरिए लाईबेरिया की राजधानी मोनरोविया और अन्य शहरो में स्टील किंग एल एन मित्तल की कम्पनी आर्सिलोर मित्तल के सहयोग से 228 व्यक्तियो और 43 लोगो के पोलियो कैलीपर्स लगाए गए.
दलनायक लतीफ पंडित ने बताया कि मोनरोविया स्थित जाँन एफ कैनेडी अस्पताल में सिविर का निरीक्षण लाईबेरिया उपराष्ट्रपति जोसफ एन बोआकाई ने किया इस दौरान आर्सिलोर मित्तल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजेश गोयल ,प्रोजक्ट की संयोजक हैलेना मास्सकोई समेत कई लोग मौजूद थे
- 0 Comments
- 0 views
- Tweet