वनडे टीम का ऐलान, सुरेश रैना और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की टीम में वापसी
Sports Desk न्यूजीलैंड के खिलाफ 16 अक्टूबर से शुरू होने वाली 5 वनडेमैचों की सीरीज के तीन मैचों के लिए भारतीय वनडे टीम ऐलान किया गया हैं। वनडे सीरीज़ के लिए सेलेक्टर्स ने 15 सदस्यों के नाम का ऐलान किया है। कीवी टीम के खिलाफ होने वाली इस सीरीज़ के लिए एम.एस. के प्रसाद की अध्यक्षता वाली समिति ने युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है। इनमें सुरेश रैना और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की वनडे टीम में वापसी हुई है।
जबकि चयनकर्ताओं ने पहले तीन मैचों के लिए चुनी गई टीम में अश्विन, शर्मा व जडेजा को आराम दिया है, शिखर धवन की जगह मनीष पांडे को मौका दिया गया है क्योंकि शिखर धवन चोटिल हैं। इसके अलावा चोटिल के.एल राहुल और भुवनेश्वर कुमार को भी इस टीम में जगह नहीं बना पाए। चिकनगुनिया से उबर रहे इशांत शर्मा टीम का हिस्सा नहीं बन सके।
वनडे टीम
महेंद्र सिंह धौनी (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, धवल कुलकर्णी, उमेश यादव, अजिंक्य रहाणे, सुरेश रैना, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, जयंत यादव, अमित मिश्रा, जसप्रीत बुमराह, मनीष पांडे, मनदीप सिंह और केदार जाधव।
भारत-न्यूज़ीलैंड वनडे सीरीज़
पांच मैच का शेड्यूल
पहला मैच- 16 अक्टूबर, धर्मशाला
दूसरा मैच- 20 अक्टूबर, दिल्ली
तीसरे मैच- 23 अक्टूबर, मोहाली
चौथा मैच- 26 अक्टूबर, रांची
पांचवा मैच- 29 अक्टूबर, विशाखापट्टनम
Jayalalitha health update की खबरों के अलावा पढे अन्य खबरें
RPSC सब इपेक्टर RECRUITMENT 2016 की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करे
भारत की आंतरिक्ष में लम्बी उड़ान क्लिक करे
क्यो नही दिखाए जाने चाहिए सर्जिकल स्ट्राइक वीडियो प्रुफ please click
सेना ने सौपा सर्जिकल स्ट्राइक का वीडियों, मोदी करेगे फैसला please click