विधानसभा चुनाव में रेगिस्तान में कमल खिलाने की तैयारी .जैसलमेर में वसुं,कटारिया के मनोनयन पर कार्यकर्ता एकजूट हुए
By admin - Mon Feb 04, 5:55 pm
- 0 Comments
- 0 views
- Tweet
विवेक भाटिया रिपोर्टर जैसलमेर
4 Feb राजस्थान में प्रदेश अध्यक्ष की कमान वसुंधरा राजे और नेता विपक्ष की गुलाबचंद कटारिया को बनाए जाने से जैसलमेर के कार्यकर्ताओ में नया जोश भर दिया हैं. बीजेपी और संघ दोनो की पृष्ठभूमि वा
ले बीजेपी नेताओ इसे अपने अपने तरीके से आकलन करने में लगे है. इसके साथ ही जिले में वसुंधरा राजे और कटारिया लॉबी दोनो के नजकियो वाले नेताओ की हालचाल पुछने वालो की संख्या अचानक बढ गई हैं. दिल्ली से खबर आने के बाद जिला कार्यालय में पटाखे और मिठाईयां बटनी शुरु हो गई और नेताओ की ओर से शहर में गई जगहवसुंधरा राजे को बधाई देने वाले पोस्टर्स और बैनरो लगने शुरु हो गए.
बीजेपी जिला अध्यक्ष स्वरुपसिंह हमीरा विधायक छोटू सिंह भाटी, बीजेएमएस जिला अध्यक्ष मनोहर सिंह अडबाला,नगर मंडल अध्यक्ष भगवानदास गोपा,महामंत्री नवल चौहान,पंचायत मीडिया प्रकोष्ठ प्रभारी बाबू सिंह तंवर ,पू्र्व पालिका अध्यक्ष गोपीकिशन मेहरा,रावतमल सांवल,देवकी राठौड,विमला वैण्णव,मनोरमा वैण्णव,प्रेमलता भाटिया,युवा मोर्चा के दलपत मेघवाल,कवराजसिंह चौहान,नवीन भाटिया ,राकेशव्यास,जेठमल जीनगर,सुरेंद्र सिंह भाटी,नाथूसिंह गोगली,जिलामंत्री सवाईसिंह देवडा, समेत कई कार्यकर्ताओ और पार्टी पदाधिकारियो ने पटाखे चलाए और मिठाईया बांटी
- 0 Comments
- 0 views
- Tweet