विश्व विख्यात ज्वैलरी डिजाइनर सुनीता शेखावत के गहनो की देश दुनिया में धूम
जयपुर की डिजाइनर सुनीता शेखावत का मुंबई के ज्वैलरी एक्सपोर्ट हाउस से करार
मुंबई के करीब 10 हजार करोड़ रुपये के प्रतिष्ठित ज्वैलरी एक्सपोर्ट हाउस गणेश ज्वैलरी हाउस लिमिटेड ने हाल ही में जयपुर की ज्वैलरी डिजाइनर सुनीता शेखावत के साथ साझा करार किया है। श्री गणेश ज्वैलरी हाउस लिमिटेड जो कि अपने विख्यात ज्वैलरी ब्रांड ’गजा’ नाम से बाजार में मौजूद है। इस करार के बाद अब ’गजा बाय सुनीता शेखावत’ के ब्रांडनेम से भी गहने बाजार में उपलब्ध होंगे। यह पहली बार है कि जयपुर के किसी डिजाइनर को प्रतिष्ठित ज्वैलरी एक्सपोर्ट ब्रांड के साथ ज्वैलरी बिक्री का अवसर मिला है। सुनीता शेखावत ने बताया कि वर्तमान में इन को-ब्रॉडेड ज्वैलरी उत्पादों का प्रदर्शन मुम्बई के नरीमन प्वाइंट आउटलेट पर किया जा रहा है। बाद में देश में अन्य प्रतिष्ठित शोरूमस् पर भी इन ज्वैलरी प्रोडक्टस् का प्रदर्शन किया जायेगा, उन्होंने जानकारी दी।
श्री गणेश ज्वैलरी हाउस लिमिटेड का रूपये 10,000 करोड़ (लगभग 2 अरब अमेरिकी डॉलर) का कारोबार है, इसे भारत सरकार की ओर से 4 स्टार एक्सपोर्ट हाउस की मान्यता प्राप्त है। कंपनी भारत की प्रमुख हैंडीक्राफ्ट गोल्ड ज्वैलरी निर्माता एवं निर्यातक कंपनी है, साथ ही कंपनी बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध है।
श्री गणेश ज्वैलरी हाउस लिमिटेड श्री नीलेश पारेख और श्री उमेश पारेख द्वारा प्रमोटेड कंपनी है। कंपनी का मुख्यालय कोलकाता में है। कंपनी के सहायक कार्यालय हैदराबाद, चेन्नई, बंगलौर, दिल्ली में स्थित है। कंपनी गोल्ड ज्वैलरी, डायमंड ज्वैलरी, जेम स्टोन, रत्न जड़ित आभूषण और कम वजनी इतावली ज्वैलरी के निर्माण एवं निर्यात कारोबार से जुड़ी हुई है। कंपनी को जेम एण्ड ज्वैलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन कांउसिल (जीजेईपीसी) द्वारा प्लेन प्रीशियस मेटल ज्वेलरी निर्यात (ईओयू /ईपीजेड 2010-11) की श्रेणी में बेहतरीन निर्यात प्रदर्शन के पुरस्कार से नवाजा जा चूका है।
श्रीमती सुनीता शेखावत ’मिडास’ लेबल के तहत आभूषण डिजाइन करती है। इनके द्वारा डिजाइन मूल्यवान ब्राइडल ज्वैलरी में कुंदन मीना, जड़ाऊ, पोलकी डायमंड, मूल्यवान स्टोन के अलावा हीरे और पन्ने की ज्वैलरी शामिल है। श्रीमती शेखावत के डिजाइनर आभूषणों के ग्राहकों की सूची में मुख्य रुप से शाही परिवार, बॉलीवूड एवं व्यापार जगत की नामी हस्तियां शामिल हैं।
उल्लेखनिय है कि श्रीमती शेखावत 2010 में केपटाउन (दक्षिण अफ्रीका) में प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय महिला उद्यमी चैलेंज (आईडब्ल्यूईसी) पुरस्कार, सर्वश्रेष्ठ महिला उद्यमी पुरस्कार – जेजेएस एण्ड गोल्ड सूक 2008 अवॉर्ड विजेता रही हैं। हाल ही में उन्हें स्वरोवस्की- बेस्ट डिजाइन अप्रेशिएशन अवॉर्ड, 2012 से भी नवाजा गया है।