समर्पण से सफलता निश्चित – हेमसिंह भडाना

समर्पण से सफलता निश्चित
जयपुर: सामान्य प्रशासन, सम्पदा, राजस्थान राज्य मोटर गैराज, मुद्रण एवं लेखन सामग्री मंत्री हेमसिंह भडाना ने कहा कि समर्पित भाव से तैयारी कर खेल प्रतिस्पर्धा में भाग लेने वाले खिलाडी निश्चित रूप से सफलता के शिखर को छूते हैं।
भडाना रविवार को अलवर के इंदिरा गाँधी स्टेडियम में राजस्थान राज्य सीनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2017-18 के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित कर रहे थे।
उन्होंने इस अवसर पर कहा कि सरकार खेल को बढ़ावा देने की दिशा में प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है। केन्द्र सरकार ओलम्पिक खेलों में अधिक संख्या में पदक प्राप्त करने के लिए विशेष अभियान चला रही है वहीं राज्य सरकार खिलाडियों को प्रोत्साहित कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने उत्कृष्ट खिलाडियों के लिए खेल कोटा निर्धारित किया है।
अलवर जिला एथलेटिक्स संघ के आयोजन सचिव कैप्टन उमराव सैनी ने बताया कि प्रतियोगिता में राज्य के विभिन्न स्थानों से 255 पुरूष व 163 महिला प्रतिभागी भाग ले रहे  हैं। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता का समापन 29 मई को होगा। समापन समारोह में जिला एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष विधायक श्री ज्ञानदेव आहूजा और नगर विकास न्यास के अध्यक्ष देवीसिंह शेखावत भाग लेंगे।
इस अवसर पर किशनगढ़बास के उप प्रधान किशन गुप्ता, पार्षद चंद्रभान गुर्जर, पंडित धर्मवीर शर्मा, पंडित जले सिंह, जिला खेल अधिकारी राजेश शर्मा, सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
इसके पश्चात भडाना ने सूचना केन्द्र में आयोजित महाराणा प्रताप जयंती समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया।
Politics, , , , , , , , किशनगढ़बास के उप प्रधान किशन गुप्ता, जिला खेल अधिकारी राजेश शर्मा, पंडित जले सिंह, पंडित धर्मवीर शर्मा, पार्षद चंद्रभान गुर्जर, मुद्रण एवं लेखन सामग्री मंत्री हेमसिंह भडाना, राजस्थान राज्य मोटर गैराज, समर्पण से सफलता निश्चित, सम्पदा, सामान्य प्रशासन, हेमसिंह भडाना

Related posts

Leave a Comment Cancel reply