सरकारी भूमि पर हो रहे अतिक्रमण को हटवाया
महेशसिंह@कोटपुतली – समीपवर्ती ग्राम पंचायत देवता में बाबा सहज भारती मंदिर के पास सरकारी भूमि पर कुछ लोगो द्वारा पशुओं का खाद्य व कचरा डालकर अपना कब्जा जमा रखा था ,ग्राम पंचायत सरपंच पंकज देवी यादव सहित सचिव मंजुबाला यादव ,सरपंचपति प्रतिनिधि रामोवतार यादव व वार्ड पंच ,ग्रामीणों की उपस्थिति में अतिक्रमणधारी को समझाइस व आमजन सहमती से समझाया ! अतिक्रमणधारीयों को समझाइस पर जेसीबी की सहायता हटवाया गया ! सरपंच पंकज देवी ने बताया की इस भूमि पर सहकारी गोदाम बनाने के लिए सरकार द्वारा वितीय राशि बजट पास है ,जल्द ही यहाँ सहकारी गोदाम बनवाया जाएगा ओर किसानो को लाभाविंत किया जाएगा !