सामाजिक वैज्ञानिक एवं शिक्षाविद टी. सी. पाठक ‘भारत गौरव अवार्ड’ से सम्मानित
By admin - Sat Jan 19, 10:13 am
- 0 Comments
- 0 views
- Tweet
सामाजिक वैज्ञानिक एवं शिक्षाविद टी. सी. पाठक को प्रतिष्ठित ‘भारत गौरव अवार्ड’ से सम्मानित किया गया। पाठक को यह पुरस्कार, ग्रामीण विकास, शिक्षा और सामाजिक सुधर कार्यक्रम के लिये उनके योगदान हेतु दिया गया। प्रवासी भारतीय सम्मेलन एवं विश्व मैत्री दिवस के अवसर पर प्रदान किए गए आवार्ड के साथ ‘‘उत्कृष्टता प्रमाण पत्र’’ भी प्रदान किया गया हैं. टी. सी. पाठक को मिले वार्षिक पुरस्कार समारोह के दौरान होटल ली मैरिडीयन, नई दिल्ली में 12 जनवरी 2013 को महामहिम राज्यपाल सिक्किम, बी. पी. सिंह, महामहिम राज्यपाल मिजोरम, अनमोल रत्न कोहली, माननीय तारिक अहमद, केन्द्रीय मंत्री कृषि, भारत सरकार नई दिल्ली, डॉ. भीष्मनारायण सिंह, भूतपूर्व राज्यपाल, तमिलनाडू एवं असम, जोगिंदर सिंह, भूतपूर्व सी. बी. आई. प्रमुख, भारत, बैरोनिस संदीप वर्मा, मंत्री, यूनाइटेड किंगडम, शरद महाराज, प्रवासी भारतीय आस्ट्रेलिया समेत कई हस्तियां शामिल हुई .इस कार्यक्रम में संयुक्त राष्ट्र अमेरिका, यूनाईटेड किंगडम, कनाडा, आस्ट्रेलिया, मलेशिया एवं अन्य राष्ट्रों से लगभग 300 प्रवासी भारतीयों ने भाग लिया।
समाजसेवी टी. सी. पाठक समाजसेवा और शिक्षा क्षेत्र के लिए प्रेरणास्रोत
टी. सी. पाठक को भारत गोरव अवार्ड 3 दशकों से अधिक समय से शिक्षा, प्रशासन, जन-जागरण, ग्रामीण विकास तथा सामाजिक सुधर के कार्यक्रमों में उल्लेखनीय भूमिका, उत्कृष्ट सेवाओं में सक्रिय रहने के चलते सम्मानित किया गया है।
टी. सी. पाठक जो स्वतंत्राता सेनानियों के परिवार से ताल्लुक रखते हैं, जिन्होंने भारत के स्वतंत्रता आन्दोलन में सक्रिय रूप से भाग लिया और उनका जन्म एवं प्रारंभिक पालन-पोषण आनंद भवन परिसर इलाहाबाद में हुआ। इसके अलावा पाठक काफी समय तक, प्रो. आर. एन. कपूर, नानाजी देशमुख, सुन्दर लाल बहुगुणा, चन्द्रशेखर जी, जगमोहन जी, अन्ना हजारे, सरला बेन ;महात्मा गांधी जी की सहयोगी आश्रम उत्तराखण्ड और परम् पूज्य महर्षि महेश योगी जी द्वारा आरंभ किये गए कई जन-जागरूकता, ग्रामीण विकास, समाज कल्याण एवं विकास कार्ये से सम्बंधित परियोजनाओ से भी जुड़े रहे हैं।
टी. सी. पाठक, फिलहाल किड्स क्लब स्कूल, जयपुर के अध्यक्ष है और विभिन्न राज्यों में 2 विश्वविद्यालय, 150 स्कूल, 5 प्रबंध्न संस्थान, 5 बी.एड. कालेज, संचार एवं जनसम्पर्क महर्षि विद्या मन्दिर स्कूल समूह के निदेशक भी है।
टी सी पाठक शिक्षाविद् और प्रशासक के रूप में 7 वर्ष विभागाध्यक्ष, वाणिज्य संकाय, ईश्वरसरन डिग्री कॉलेज, इलाहाबाद विश्वविद्यालय में पदस्थ रहे। एक प्रबंधन विशेषज्ञ एवं रिसर्च एसोसिएट के रूप में वह इंजीनियरिंग और रूरल टैक्नोलॉजी संस्थान इलाहबाद एवं पं0 जी. पी. पंत राष्ट्रीय सामाजिक विज्ञान संस्थान इलाहाबाद से जुडे़ रहे। पिछले 25 वर्षों से वह महर्षि महेश योगी जी द्वारा स्थापित अन्तराष्ट्रीय संस्थान से जुड़े हुये है जिसमें महर्षि महेश योगी वैदिक विश्वविद्यालय, मध्यप्रदेश के कुलसचिव रहे एवं वर्तमान में वह महर्षि विद्या मन्दिर स्कूल समूह के राष्ट्रीय निदेशक ;संचार एवं जनसम्पर्कद्ध हैं। इसके साथ ही साथ वह महर्षि संस्थान द्वारा शिक्षा, सामाजिक एवं आर्थिक कार्यक्रमों एवं ग्रामीण विकास व जन-जागरण की कई परियोजनाओं के प्रमुख रहे हैं।
साथ ही टी. सी. पाठक हूमन रिर्सोस डेवलेप्मेंट पफाउन्डेशन के अध्यक्ष एवं पर्यावरण स्वास्थ संगठन के महासचिव सहित कई गैर सरकारी संगठनों की कार्यसमिति के सदस्य हैं।
- 0 Comments
- 0 views
- Tweet