सीकर नीमकाथाना बस और कार की टक्कर में दो की मौत
State Desk सीकर के नीमकाथाना में बस और कारकी टक्कर में दो की मौत हो गई। रविवार दोपहर सेन्ट्रो कार ने बस को पीछे से टक्कर मारी । टक्कर में एक बच्चे सहित दो कि मौत हो गई। घायलो को कपिल अस्पताल मे भर्ती करवाया। जबकि गम्भीर हालत मे घायलो को जयपुर रैफर किया गया हैं। घटना चला टोल टेक्स के पास हुई हैं, हादसे में घायल युपी.सहारनपुर के रहने वाले हैं।