सीतापुरा में युवा मजदूर किसान मार्गदर्शन कैम्प का आयोजन

सीतापुरा में युवा मजदूर किसान मार्गदर्शन कैम्प का आयोजन
जयपुर, 01 जून। मेल मिलाप संस्था, सीतापुरा, तहसील मालपुरा, जिला टोंक की ओर से रविवार को ’युवा मजदूर किसान मार्गदर्शन शिविर’ का आयोजन किया गया।
संस्था सचिव हरिराम गुर्जर ने बताया कि शिविर में गुर्जर कर्मचारी-अधिकारी कल्याण परिषद् के संस्थापक अध्यक्ष, खाद्य विभाग, राजस्थान, जयपुर के सहायक निदेशक रामफूल गुर्जर ने बेरोजगार युवाओं के कैरियर संबंधी मार्गदर्शन, दिनचर्या, समय-प्रबंधन, संस्कारवान शिक्षा एवं महापुरूषों की जीवनी पढ़ने एवं जीवन में आत्मसात करने के लिए प्रेरित किया। पीआरओ श्री गुर्जर ने अपने उद्बोधन में कहा कि बिना मेहनत व लक्ष्य के कोई भी व्यक्ति अपनी मंजिल तक नहीं पहुंच पाता। इसलिए प्रत्येक युवाओं को अपना लक्ष्य तय करके ही मेहनत के साथ आगे बढ़ना चाहिए।
भाजपा युवा नेता कुलदीप सिंह बैंसला, युवा मोर्चा नोएडा के अध्यक्ष शिवकुमार यादव, भाजपा युवा नेता एडवोकेट मुकेश कुमार गोदारा, नोएडा के युवा नेता बबलू यादव, भाजपा नोएडा के सेक्टर प्रभारी अरूण शर्मा एवं राजस्थान विश्वविद्यालय के छात्र नेता यतिन पारीक ने युवाओं एवं किसानों को अनेक दृष्टांत देकर मार्गदर्शन किया एवं स्वामी विवेकानन्द जैसे आदर्श युवाओं के जीवन, व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला।
इससे पूर्व राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित एवं इंदिरा प्रियदर्शिनी अवार्ड प्राप्त लक्ष्मणसिंह लापोडिया ने संस्था द्वारा युवाओं, महिलाओं, मजदूरों एवं किसानों के हित में किये जा रहे सामूहिक लाभ के कार्य तथा इससे होने वाले फायदों की जानकारी देकर व्यक्तिगत स्वार्थ से ऊपर उठकर जनहित में कार्य करने का आह्वान किया। इफको के रिटायर्ड अधिकारी एस.के.कटारिया ने किसानों को जैविक खेती एवं कम पानी में पैदा होने वाली फसलों, आवश्यक खाद-बीज की मात्रा के बारे में जानकारी देकर लाभान्वित किया।
ग्राम नगर में ग्रामोत्थान सीनियर सैकेण्ड्री स्कूल के सचिव हरिराम गुर्जर ने अतिथियों का स्वागत किया एवं स्वयं द्वारा संचालित स्कूल का अवलोकन कराया। इस मौके पर राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित एवं इंदिरा प्रियदर्शिनी अवार्ड प्राप्त लक्ष्मणसिंह लापोडिया ने रामफूल गुर्जर को 18 वर्ष की उम्र से लेकर अब तक किये जा रहे कार्यों एवं अनुभवों की जानकारी देते हुए प्रशासन एवं आमजन द्वारा मिले सहयोग एवं कठिनाईयों के बारे में बताया।

Related posts

Leave a Comment Cancel reply