सीबीआई ने बालकृष्ण फर्जी पासपोर्ट प्रकरण में दायर की चार्जशीट
सीबीआई ने बालकृष्ण फर्जी पासपोर्ट प्रकरण में दायर की चार्जशीट
उत्तर प्रदेश बाबा रामदेव के सहयोगी बालकृष्ण की मुसीबते बढने वाली है, सीबीआई ने फर्जी दस्तावेजो से भारतीय पासपोर्ट हासिल किए जाने के मामले में विशेष कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है, इस मामले में सीबीआई ने फर्जी स्कुली दस्तावेज जारी करने वाले खुर्जा स्कुल के प्राचार्य और बरेली पासपोर्ट कार्यालय में अज्ञात को भी आरोपी बनाया है. सीबीआई ने इस बारे में नेपाल सरकार से भी बालकृष्ण की नागरिकता को लेकर दस्तावेज माँगवाने की अर्जी दी थी लेकिन नेपाल सरकार की ओर से कोई जवाब सीबीआई के पास नही आया है.