सुखाड़िया विश्वविद्यालय की अन्तरमहाविद्यालयी शतरंज प्रतियोगिता ऐश्वर्या कॉलेज में

उदयपुर 28 सितम्बर।

ऐश्वर्या कॉलेज की मेजबानी में आयोजित सुखाड़िया विश्वविद्यालय की अन्तरमहाविद्यालयी शतरंज प्रतियोगिता ऐश्वर्या कॉलेज में प्रारम्भ हुई। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय क्रीड़ा मण्डल के अध्यक्ष प्रो. दरियाव सिंह चुण्डावत, विशिष्ट अतिथि ऐश्वर्या- बी.एस.टी.सी. कॉलेज के प्राचार्य ओमप्रकाश जोशी एवं अध्यक्षता डॉ. विजयलक्ष्मी परमार प्राचार्या ऐश्वर्या कॉलेज ने की।आयोजन सचिव डॉ. भीमराज पटेल ने बताया कि इस प्रतियोगिता में पुरूष वर्ग में 13 टीमें एवं महिला वर्ग में 6 टीमे भाग ले रही है कार्यक्रम का संचालन श्री सौरभ शाडिल्य ने किया।
चार चक्रो के बाद प्रतियोगिता का परिणाम इस प्रकार है:- चौथे चक्र पश्चात् कॉमर्स कॉलेज के देवेन्द्र बोराणा, निलेश कुमावत, हर्ष गुप्ता (4 अंक), विकास चंदेल, विक्रम राठौड़ (3.5), अकिता माण्डावत, स्वर्ण सिंह, अंकुर सैनी, राहुल तुसावरा, मनीष शर्मा, गौरव टांक, अंशुल जैन, शौरभ शर्मा, हेमेन्द्र सिंह, शेखर शर्मा, कीर्ति कुमार, सुरज साहू, रिषभ खोखावत (3 अंक) लेकर बढ़त बनाये हुए है।
वही पुरूष टीम स्पर्धा में 15 अंक के साथ कॉमर्स कॉलेज आगे है व द्वितीय विधि महाविद्यालय 12 अंक के साथ द्वितीय स्थान पर बने हुए है। महिला टीम स्पर्धा में मीरा गर्ल्स व बी.एन. गर्ल्स कॉलेज 7 अंक के साथ बराबर बने हुए है।

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *