सड़क ऊंची बनाने पर व्यापारियों में भारी आक्रोश,

व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद कर बैठे धरने पर,

प्रसाशन के खिलाफ की जमकर नारे बाजी,

गौरवपथ के तहत बनाई जा रही है नई सड़क,
(महेशसिंह तंवर) कोटपूतली । कस्बे के पुतली मोड़ से मुख्य चोराहे तक बनाया जा रहा गोरव पथ लोगो के लिए परेशानी का सबब बने जा रहा है कस्बे के मुख्य मार्गो के बिच से होते हुए गोरव पथ के तहत नई सडक बनाई जा रही है जिसकी जिमेवारी सार्वजनिक निर्माण विभाग के पास है । विभाग के ठेकेदार ने रातोरात नगरपालिका कोटपूतली के सामने वर्तमान सडक के उपर से ही करीब एक से डेड फुट उची सडक का निर्माण कर दिया सुबह होते ही जब सभी व्यापारी अपने प्रतिष्टान खोलने के लिए बाजार में पहुचे तो देखा सडक का निर्माण दुकानों और नगरपालिका भवन से उचा कर दिया गया जिसे देख कर सभी व्यापारी आक्रोशित हो गये और सभी ने अपने अपने प्रतिष्टान बंद कर दोनों तरफ की सडक को जाम कर धरने पर बेठ गये ।
सुचना पर काफी समय के बाद पुलिस मोके पर पहुची और व्यापारियों से समझाईस की कोशिश की लेकिन व्यापारी नही माने सभी ने प्रसाशनिक अधिकारियों को मोके पर बुलाने की मांग की जिसको लेकर व्यापार मंडल का एक प्रतिनिथि मंडल और नगरपालिका अध्यक्ष महेंद्र सैनी और अधिशाषी अधिकारी एस डी एम् कार्यालय ज्ञापन देने पहुचे लेकिन एस डी एम् कार्यालय पर नही मिलने पर व्यापरियीयो ने कार्यालय पर जमकर नारेबाजी की जिसके बाद संभधित अधिकारी ए सी एम मेडम को ज्ञापन सोपा और उचित काम करवाने की मांग की ।जिसके बाद सभी व्यापारी पुनह धरने पर बेठ गये व्यापारियों का कहना है जब तक वापस से सड़क को उखाड़ कर फिर से सडक का निर्माण नही होगा तब तक हमारे सभी प्रतिष्टान बंद रहेंगे और विरोध पर्दर्शन करते रहेंगे ।

इधर नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी ने भी सडक निर्माण को बिलकुल गलत बताया है अधिकारी ने कहा सडक तरीके से नही बनाई जा रही है जिसको लेकर आने वाले समय में भारी दिकतो का सामना करना पड़ेगा खाश कर बारिश के दिनों में बुरा ड्रेनज सिस्टम खराब हो जाएगा जिससे नगरपालिका सहित सभी दुकानों में पानी भरने की पूरी सम्भावना है इसके लिए उच्च अधिकारियों को अवगत करवा दिया गया है ।

Related posts

Leave a Comment Cancel reply