108 एम्बुलैंसकर्मियों ने भरी हूंकार, आंदोलन का किया ऐलान
State desk जयपुर शुक्रवार को प्रदेशभर से आए सैकड़ो 108 एम्बुलैंसकर्मियों ने जयपुर के नेहरू गार्डन में बैठक कर लम्बित मांग पर रणनीति बनाई। यूनियन के अघ्यक्ष नरेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि सितम्बर 19 को राज्यभर से हजारों एम्बुलैंसकर्मी जयपुर में इक्टठा हो कर रैली व घरना करेगें।
108 एम्बुलैंसकर्मी पिछले काफी समय से एम्बुलेंस चालने वाली पूर्व सरकार के समय जीवीके कम्पनी के घपलों की जांच व कार्यरत कर्मचारियो के बकाया वेतनभत्तो और सेवाशर्तो पर राज्य सरकार से कार्रवाई की मांग कर रहे है।