12 अगस्त को भूतपूर्व सैनिुको की रैली जयपुर में ,राजरिफ पूर्व सैनिको की समस्याओ के समाधान के कैम्प लगाएगी
                    जयपुर में 12 अगस्त को भूतपूर्व सैनिुको की रैली का आयोजन किया जा रहा है. राजपूताना रायफल्स रेजीमेंट की ओर से जयपुर छावनी में आयोजन की तैयारियां पूरी हो गई है. रैली में पूर्व सैनिको की समस्याओ के समाधान को लेकर ईसीएसएस,राजपूताना रायफल्स रेजीमेंट रिकाँड आफिस,जिला सैनिक बोर्ड और स्थानीय प्रशासन के प्रतिनिधी उपलब्ध रहेगे.
                  
                  
                    रैली में रेजीमेंट के उच्च अधिकारी पूर्व सैनिको और युद्द में वीरगति प्राप्त सैनिको के परिजनो के लिए आयोजित योजनाओ और मौजूदा स्कीम की भी जानकारी और ओपचारिकाताए पूर्ती करवाई जाएगी. गौरतलब है कि भारतीय सेना ने वर्ष 2012  वीर सैनिको को समर्पित किया है इसी के चलते अलग अलग जगहो पर पूर्व सैनिको और युद्द में शहीद सैनिको के कल्याण कार्यक्रमो का आयोजन किया जा रहा है.
                  
                  
                  
                  
                
