13 मिनट का गाना ! सलमान खान ने बनाएगे नया रिकार्ड.
खबर है सलमान की आने वाली में13 मिनट अवधी का गाना गया हैं. डायरेक्टर सूरज बडजात्या की फिल्मो में गानो को लेकर हर बार नए प्रयोग हुए हैं. इससे पहले उनकी फिल्म हम आपके है कौन में एक दर्जन से अधिक गाने थे. सामाजिक विषयो पर फिल्मे बनाने वाले सूरज बडजात्या की फिल्म प्रेम रतन धन पायो
क्या है सलमान के 13 मिनट के गाने में
सलमान खान की अगली फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ में खास गाना फिल्माया गया है. इस गाने की अवधि करीब 13 मिनट की है. लम्बी अवधि के इस गाने में न अंताक्षरी है और न गानो का मिक्सचर . इस गाने को सलमान खान के पूरे परिवार के साथ अलग अलग जगह फिल्माया गया है. कुर्ता पैजामा पहने सलमान खान इस गाने में शादी की रस्म के तौर पर फिल्माया गया हैं. इसी गाने में सलामान फुटबाल मैदान में दौडभाग करते फूटबाल भी खेलते दिखाई देगे. सलमान खान की आने वाली फिल्म बजरंगी भाईजान की चर्चा भी इन दिनो जोरो पर हैं.