September 10, 2012

15 अगस्त से पशुओ को निशुल्क दवाए उपलब्ध करवाएगी राजस्थान सरकार

By admin - Tue Aug 14, 10:43 am

राजस्थान सरकार ने राजस्थान के किसानो और पशुपालको को बडा तोफा देते हुए सभी पशुओ को निशुल्क दवाए और सर्जिकल सामान उपलब्ध करवाने की योजना शुरु की है. 15 अगस्त से शुरु इस योजना में राज्य के 3 करोड पशुओ को लाभ मिल सकेगा.

योजना में सभी मौजूदा सरकार पशु चिकित्सालयो पर निशुल्क दवा उपलब्ध होने से राज्य के पशुपालको की आर्थिक स्थिती मजबूत होगी. इसके तहत 87 जैनरिक दवाए और 13 सर्जिकल उपकरण उपलब्ध हो सकेगे. इस योजना से फायदा राज्य के बांझ पशुओ का इलाज भी किया जा सकेगा इससे पशुधन के समुचित उपयोगिता में बढोत्तरी होने की उम्मीद जताई जा रही है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जयपुर में समारोह का उदघाटन करते हुए  कहा कि राजस्थान में देश का 10 प्रतिशत पशुधन है लेकिन हम देश का 13 प्रतिशत दुध उत्पादन करते है जबकि देश के 30 प्रतिशत ऊन का उत्पादन हिस्सा अकेले राजस्थान उपलब्ध करवाता है.

अशोक गहलोत ने साफ किया कि राजस्थान में पिछले 50 सालो में अकाल की छाया रही है इसके बाद भी राज्य के पशुपालको ने अपने पशुधन का बेहत्तर उपयोग किया है ,

 

  • 0 Comments
  • 1 Star2 Stars3 Stars4 Stars5 Stars (No Ratings Yet)
    Loading ... Loading ...
  • 0 views
  • Tweet
  • Email Email
  • Print Print

Leave a Reply


+ five = 6

News Widget