1971 के युद्ध में भारत की विजय की यादे हुई ताज़ा धूमधाम से मनाया विजय दिवस
By admin - Sun Dec 16, 6:47 pm
- 0 Comments
- 0 views
- Tweet
विजय दिवस धूमधाम से मनाया गया।
जयपुर 16 दिसंबर। 1971 के युद्ध में भारत की विजय के उपलक्ष्य में हर वर्ष मनाए जाने वाले विजय दिवस को बियानी ग्रुप ऑफ कॉलेजेज की छात्राओं ने एक रैली का आयोजन कर मनाया। शौर्य रैली के नाम से कॉलेज की छात्राओ ने पूर्व सैनिको के साथ मिलकर एक बार फिर पुरानी यादो को ताजा किया ।
विजय दिवस के अवसर पर आयोजित किए गए कार्यक्रम में कॉलेज के एकेडमिक डायरेक्टर डा. संजय बियानी ने छात्राओं से कहा कि विजय, जीत ये सभी शब्द अपने आप हम सभी में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते है। अपनी इसी ऊर्जा को हमें अपने दिल में रखकर हर चुनौती का सामना करना चाहिए। इस मौके पर छात्राओ ने परेड और झाकियां भी निकाली.
- 0 Comments
- 0 views
- Tweet