2020 तक हर 5वां व्यक्ति कैंसर से ग्रस्त होगा, आईसीटी का खुन के जरिए कैंसर से इलाज का दावा
By admin - Sun Jul 07, 3:40 pm
- 0 Comments
- 0 views
- Tweet
- Email 1 mail
जयपुर . भारत में आने वाले 7 सालो में कैंसर रोगियो की तादाब कई गुना बढ जाएगी, ये दावा है इंन्सटि्यूट ऑफ सेलुलर थरेपीज के निदेशक डॉ जमाल ए खान का. जयपुर में पत्रकारो से बात करते हुए डॉ जमाल ने दावा किया कि उनका संस्थान 2006 से कैंसर पिडितो का ईलाज कर रहा है.
खुन में मौजूद सफेद रक्त कण के जरिए कैंसर रोधक ताकत विकसित किए जाने का दावा
डॉ जमाल खान का कहना है कि लैब में मरीज के खुन के सफेद रक्त कणो सो कैंसर से लडने के लिए तैयार किया जाता है और 15 दिनो में तैयार दवा के 6 डोज बनाए जाते है जो छ महीनो के दौरान लगाए जाते है, इससे मरीज में दुबारा कैंसर पैंदा नही होता. दवा के जरिए ब्रैन,लिवर और प्रेन्कियाज जैसे कैंसर के मरीजो को भी फायदा हुआ है.
भारत में 5 और विदेशो में 2 जगहो पर कैंसर मरीजो का इलाज हो रहा है
डॉ जमाल के मुताबिक भारत में नोएडा, गुडगांव,चैन्नई,बैंग्लोर,कोच्चिन में अस्पतालो के साथ मिलेकर आई सी यु ईलाज मुहैय्या करवा रहा है, इसके अलावा मलेशिया और लंदन में दो अस्पतालो में हाल ही में ईलाज शुरु किया है. अब तक 2000 मरीजो ईलाज लेकर लाभ उठा चुके है.
दवा पर खर्च
कुल 4.5 लाख रुपय के खर्च आता है और गरीब मरीजो के लिए ट्रस्ट के माध्यम से भी मुफ्त में ईलाज किया जाता है.
इस सदर्भ में जानकारी या अन्य सवाल आप www.www.dendriticcellreearch.com
- 0 Comments
- 0 views
- Tweet
- Email 1 mail