गूगल का डा बी आर अंबेडकर को यादगार सम्मान
गूगल ने संविधान समिति के अध्यक्ष बीआर अंबेडकर को अनोखे ढंग से सम्मान दिया हैं. भारत के पहले कानून मंत्री बाबासाहब भीमराव अंबेडकर की 125वीं जयंती के मौके पर गूगन ने अपना डूडल बनाया हैं.
गूगल अक्सर महान शख्सियतों को सम्मान देने के लिए डूडल बनाता है. डा0 भीमराव अंबेडकर का जन्म 14 अप्रेल काे 1891 महू जाे कि मध्य प्रांत मध्य प्रदेश में हुआ। अंबेडकर बाबासाहेब भारत में नही विधिवेत्ता, अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ और समाज सुधारक के रुप में दुनियाभर में जाना जाता हैं। अंबेडकर एक आर्मी अफसर के बेटे होने के नाते बचपन से ही उनकी नींव समाज सुधार के प्रति रही. उपेक्षित जाति का होने के कारण माहौल ने उन्हें संघर्षशील होने के लिए प्रेरित किया. भारत के सविंधान निर्माण और राज्यो के गठन में उनकी भूमिका उल्लेखनिय रही.