शिक्षक के गले में जूते लटकाकर कक्षाओं में घुमाया !
जोधपुर
शिक्षक के गले में जूते लटकाकर कक्षाओं में घुमाने की वाकया जोधपुर जिले में सामने आया हैं। जहां बच्चो के परिजन नें संचालक शिक्षक को बच्चों के सामने कान पकड़वा कर उठक-बैठक करवाई और माफी भी मंगवाई। मामला डिगाड़ी स्थित मारवाड़ सीनियर सैकंडरी स्कूल में चौथी क्लास में पढ़ने वाला एक बच्चा सफेद जूते पहन कर नहीं आया। इस पर शिक्षक महेंद्र सिंह ने उसके जूते उतरवाए और गले में लटका कर चौथी पांचवीं कक्षा में घुमाया। बच्चा घर पहुंचा तो घबराया हुआ था और खाना भी नहीं खाया। इस पर अभिभावकों ने पूछताछ की तो उसने घटना के बारे में बताया। इस पर अभिभावक कुछ ग्रामीण अगले दिन स्कूल पहुंचे। वहां उन्होंने स्कूल संचालक छैलसिंह शिक्षक महेंद्र को खूब खरी-खोटी सुनाई और स्कूल के बाहर धरना दिया। उनका आक्रोश इससे ही शांत नहीं हुआ, उन्होंने आरोपी शिक्षक के गले में भी जूते लटका दिए और कक्षाओं में घुमाया। संचालक शिक्षक को बच्चों के सामने कान पकड़वा कर उठक-बैठक करवाई और माफी भी मंगवाई। स्कूल संचालक ने इस तरह की घटना दुबारा नहीं होने का भरोसा दिलाया तो अभिभावकों ने उसके साथ लिखित में समझौता कर लिया।
साभार दैनिक भास्कर