29 को शादी 25 को भूकंप, मलबे से गर्लफ्रेंड को निकाला शादी की !
दो प्रेमियो ने घरवालो की रज़ामंदी से 29 अप्रैल को शादी की तारीख तय हो गई, लेकिन 25 अप्रैल को नेपाल में आए विनाशकारी भूकंप में दोनों के घर तबाह कर दिये. प्रेमिका अमिता अपने घर के मलबे में फंस गई। प्रेमी नरेंद्र के मुताबिक, एक पल के लिए उन्हें लगा कि उनका सब कुछ तबाह हो गया, लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी। नरेंद्र सबसे पहले अमिता के घर पहुंचे। उसे और उसके परिवारवालों को मलबे से बाहर निकाला।
अमिता काफी जख्मी हो गई थीं। शुरुआत में वह और उनका परिवार शादी के लिए तैयार नहीं थे। हालांकि, जब नरेंद्र ने समझाया तो वे राजी हो गए। इसके बाद तयशुदा 29 अप्रैल को दोनों ने पशुपतिनाथ मंदिर में शादी कर ली। अमिता ने बताया कि शादी में बराती के तौर पर 36 लोग शामिल हुए, जो 18 मोटरसाइकिलों पर सवार होकर आए। इनमें परिवार के लोग भी शामिल थे।