आर्दश सोसाइटी घोटाले के जाँच कर्ता सीबीआई ज्वाइंट डाइरेक्टर ऋषिराज सिंह का तबादल ?
आर्दश सोसाइटी स्कैम की जांच करने वाले मुम्बई स्थित सीबीआई के शीर्ष अफसर संयुक्त निदेशक सीबीआई ऋषि राज सिंह को हटा दिया गया है. उनका तबादला मुम्बई के इकोनाँमिक ओफेन्स विंग में किया गया है ,सिंह के तबादले के बाद फिलहाल अब इस हाईप्रोफाइल केस की जांच करने वाले कोई योग्यताधारी अफसर सीबीआई मुम्बई में नही है,
सीबीआई ने सोमवार को ही दस हजार पेज की चार्जशीट पेश की है जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चौहान समेत 13 लोगो के नाम है .पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चौहान के अलावा केंद्रीय मंत्री विलासराव देखमुख और सुशील कुमार सिंन्धे जैसे बडे काग्रेस नेताओ के नाम सीबीआई की अगली जांच के बाद पेश होने वाली सप्लीमेंन्ट्री चार्जशीट पर निर्भर थी, आने वाली चार्जशीट में सीबीआई घोटाले के बेनामी मनी ट्रास्फर पर भी ब्योरा पेश करना था . ऐसे समय सीबीआई शीर्ष अफसर का तबादला केंद्र सरकार और महाराष्ट्र सरकार की नियत पर सवाल खडे करती है. कल भले ही केंद्र सरकार की ओर से कोई भी सफाई दी जाए लेकिन वो सफाई सरकार की नियत साफ नही कर पाएगी.