ex mla मदन प्रजापत को मिली जमानत, अधिकारी को मारा था थप्पड
State desk बाड़मेर पचपदरा के कांग्रेस ex mla मदन प्रजापत गिरफ्तारी मामले में एडीजी कोर्ट ने जमानत दे दी है। तीन दिन पहले रिको के मेनेजर को थप्पड मारने के आरोप में पूर्व विधायक को गिरफ्तार किया गया था। इसके अलावा सरकारी सम्पति को नुकसान पहुँचाने के मामला भी उन पर दर्ज किया गया था ।
विधायक की गिरफ्तारी विरोधी में कांग्रेस ने कार्यकर्ताओ ने जमकर विरोध किया था । लेकिन भारी विरोध के बाद भी पुलिस पूर्व विधायक को गिरफ्तार करने में कामियाब रही । पूर्व विधायक को शनिवार को एडीजी कोर्ट से जमानत मिल गई। जमानत मिलने के बाद कांग्रेसी नेताओ खुश हैं।