ट्रैन की चपेट में एक ही परिवार के 12 की मौत ,हरियाणा हिसार में हुआ हादसा
National desk हरियाणा के हिसार में ट्रैन की चपेट में आने से 12 लोगों की मौत हो गई। सभी मृतक एक ही परिवार से थे। जानकारी के अनुसार परिवार के सभी १२ सदस्य वैन में सवार होकर पास के गांव में धार्मिक स्थल जा रहे थे। धार्मिक स्थल के रास्ते पर मानवरहित रेलवे क्रासिग पड़ती है। वैन चालक खतरे को गंभीरता से लिए बिना फाटक पार करने लगा। वैन जैसे ही ट्रैक पार कर रही थी तभी तेज गति से आ रही ट्रेन ने वैन के परखच्चे उड़ा दिए। वैन में सवार सभी १२ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय रेलवे प्रशासन में खलबली मच गई। हादसे के कुछ ही देर बाद मौके पर रेलवे अधिकारी व पुलिसकर्मी पहुंच गए। इससे पहले भी मावनरहित रेलवे फाटक पर बड़ा हादसे हो चुके हैं। हादसों से बचाव के लिए कई बार रेलवे की तरफ से लोगों के जागरुक किया है। हालांकि हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं।