5 लाख लीटर क्षमता के उच्च जलाशय का अशोक परनामी ने किया लोकार्पण

अशोक परनामी ने किया लोकार्पण
जयपुर: जयपुर के आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र के गांव जामडोली एवं आस-पास विकसित कालोनियों में पेयजल व्यवस्था में सुधार के लिए क्षेत्रीय विधायक अशोक परनामी ने शनिवार को 5 लाख लीटर क्षमता के उच्च जलाशय का लोकार्पण किया।
अधीक्षण अभियंता रमेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि क्षेत्र में पेयजल सुधार और नई कॉलोनियों को जोडने के लिए 232.85 लाख रुपए की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति पिछले वर्ष जारी गई थी। इस योजना में 5 लाख लीटर की भराव क्षमता का एक उच्च जलाशय, पम्प हाउस में दो नए पम्प सेट, 4000 मीटर राइजिंग लाइन, 4700 वितरण पाइप लाइन, मीटर व अन्य सिविल कार्य सम्मिलित हैं।
उन्होंने कहा कि योजना का शिलान्यास भी विधायक अशोक परनामी द्वारा पिछले वर्ष सितम्बर माह में किया गया था। योजना का सम्पूर्ण कार्य महज 8 माह में पूर्ण कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि स्वीकृत योजना के अन्तर्गत पुराने जलाशय 1.50 लाख लीटर के पास ही नया उच्च जलाशय क्षमता 5 लाख लीटर का निर्माण कर जलापूर्ति से जोड दिया गया है। उन्होंने कहा कि गांव जामडोली एवं आस-पास विकसित कालोनियों में पेयजल आपूर्ति में सुधार के साथ-साथ केशव पार्क, श्रीराम विहार, पन्त विहार, पटेल नगर, देराउर नगर, अगावली विहार तथा शताब्दी नगर में भी पाइप लाइन डालकर पेयजल आपूर्ति से जोडा गया है।
 5 लाख लीटर क्षमता के उच्च जलाशयअधीक्षण अभियंता ने कहा कि 10 इंच पुरानी सीमेन्ट राइजिंग पाइप लाइन को वितरण पाइप लाइन में बदलकर मालियों की ढाणी, जनकपुरी, राजपूतों की ढाणी को पेयजल आपूर्ति की जा रही है। बल्लूपुरा के एक भू-तल जलाशय को पुर्नगठित योजना से जोड दिया गया है। दूसरे उंचाई पर स्थित भू-तल जलाशय के लिए एक नलकूप स्वीकृत हैं जिसका निर्माण शीघ्र करवाकर, जून-2017 मे चालू कर दिया जाएगा।
शर्मा ने बताया कि जामडोली से लगते गांव पंचायत क्षेत्र सुमेल, विजयपुरा एवं बगराना के लिए क्रमशः 67.87 लाख, 49.53 लाख व 62.67 लाख की योजना स्वीकृत है। जिसके कार्यादेश जारी कर दिए गए है तथा शीघ्र ही कार्य प्रारम्भ कर दिया जाएगा। केशव विद्यापीठ के पास स्थित जोगियों की ढाणी व बीड की ढाणी में भी नलकूप व पाइप लाइन का कार्य करवाकर, पेयजल आपूर्ति की जावेगी। उन्होंने कहा कि इस सम्पूर्ण क्षेत्र को बीसलपुर योजना से जोडने के लिए सर्वे कार्य पूर्ण करके 8 उच्च जलाशयों के स्थान चिन्हि्त कर विस्तृत योजना रिपोर्ट भेज दी गई है। सम्भवतः अगले वर्ष शुरू में कार्य स्वीकृति मिलने का अनुमान है।

Related posts

Leave a Comment Cancel reply