श्मशान भूमि पर हो रहे अतिक्रमण को हटवाने के लिए नवयुवक मंडल ने सरपंच को दिया ज्ञापन
महेशसिंह@कोटपुतली – समीपवर्ती ग्राम पंचायत गोनेडा के गाँव नांगल चेचिका के नवयूवक मंडल द्वारा सरपंच सरोज सोनी को श्मसान भूमि की 4 बीघा जमीन पर हो रहे अतिक्रमण को लेकर ज्ञापन सोंपा ! ज्ञापन में बताया की इस भूमि पर से अतिक्रमण हटवाकर गाँव के बच्चो के लिए खेल मैदान बनवाने की कार्यवाही की जाए एवं इसके चारों ओर चारदीवारी व टीनसेड ,बठने की व्यवस्था की जाए ! सरपंच सरोज सोनी ने नवयूवको को आश्वासन दिया की अतिक्रमण को हटवाने के लिए प्रशासन के उच्चअधिकारीयों से अतिशीघ्र अवगत करा ,जल्द कार्यवाही की जायेगी ! इस मोके पर पंचायत समिति सदस्य सुनीता गुर्जर ,सुरेश सोनी ,राजपाल डोई ,धोलाराम रावत सहित अनेक नवयूवक मंडल सदस्य उपस्थित रहे !