ओसामा का बेटा वैश्विक आतंकवादी घोषित किया, अमेरिका को दी धमकी !
इंटरनेश्नल डेस्क अमेरिका ओसामा बिन लादेन के बेटे हमजा बिन लादेन को विश्व आंतकी घोषित कर दिया है। उसका नाम वृहस्तिवार को वैश्विक आतंकी सूची में डाला दिया गया। इस बात की सूचना अलकायदा सरगना अयमान अल-जवाहिरी की ।
यह घोषणा की डेढ़ साल की जांच पड़ताल के बाद अमेरिका ने हमजा के खिलाफ की है।अमेरिका ने माना है कि हमजा अलकायदा का सदस्य है।
कौन है ओसामा बिन लादेन का बेटा
ओसामा का बेट हमजा बिन लादेन की 20 साल से कम है। 2011 में अमेरिकी सैन्य दस्ते के हाथों पिता ओसामा की मौत के बाद हमजा अलकायदा के प्रचारक के तौर पर सक्रिय माना जा रहा था है। अमेरिकी जांच एसेंसियों की इस प्रक्रिया के बाद अब हमजा अमेरिकी अधिकार क्षेत्र मे कोई भी गतिविधियां नही कर पाएगा।
अमेरिका के गृह मंत्रालय ने अतराष्ट्रीय मीडिया को बताया कि नौ जुलाई 2016 को हमजा बिन लादेन ने एक ऑडियो टेप जारी किया था। इस टेप में अमेरिका को पिता की मौत का बदला लेने की धमकी दी गई थी।
हमजा ने इस टेप में यह भी कहा था कि वो विश्व के आतंकी संगठनो के साथ मिलकर अमेरिका के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखेगा। टेप में कहा गया कि वो ही नही अब हर आंतकी ओबामा हैं। हमजा ने यह भी कहा कि फलस्तीन,सीरिया, अफगानिस्तान, इराक, मालिया, यमन समेत दूसरे मुस्लिम देशों पर हमले के जवाब में अलकायदा अब अमेरिका व अमेरिकी नागरिकों पर हमले जारी रखेंगा।
हमजा के अलावा अमेरिका ने अलकायदा एक्यूएपी के सदस्य इब्राहिम अल-बनना जो अरबी द्वीप में रहता है को भी नामित वैश्विक आतंकियों की सूची में डाला है। अल-बनना एक्यूएपी का सुरक्षा प्रमुख है उसकी जिम्मेदारी अलकायदा नेताओं को सैन्य व सुरक्षा सम्बिधी निर्देश देता है।
अल बनना अल कायदा में शामिल होने से पहले 1996 से 1998 तक यमन और मिस्र इस्लामिक जिहाद का नेता रहा है।। अल-बनना पर अमेरिकी सरकार ने 50 लाख अमेरिकी डॉलर का इनाम रखे जाने की घोषण पहले ही कर रखी है।
Comments
comments