birthday party में तंदूर उठाते मजदूर हाईटेंशन लाइन की चपेट मे आए, 5 की मौत
जयपुर के भांकरोटा में फार्म हाउस birthday party में हुए शुक्रवार देर रात हादसे में 5 की मौत हो गई । जन्मदिन की पार्टी में रंग मे भंग उस वक्त पड गया जब तंदूर उठाते 5 मजदूर उपर हाईटेंशन लाइन की चपेट मे आ गए । पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार भांकरोटा महापुरा रोड पर शुक्रवार देर रात मणिहार फॉर्म हाउस में बर्थ-डे पार्टी चल रही थी।इस दौरान यह हादसा हुआ। तंदूर उठाते समय मजदूर हाईटेंशन लाइन छूने से करंट की चपेट में आ गए । पांच की मौत तत्काल हो गई। लेकिन शर्मनाक बात यह रही हकि घटना के बाद आयोजक समेत ज्यादातर लोग भाग गए। भांकरोटा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मृतकों के शव एसएमएस अस्पताल पहुंचाया। लेकिन अभी तक हादसे मेे मृतकों की शिनाख्त नही हो पाई है।
किसकी थी पार्टी birthday party
पुलिस के अनुसार शुक्रवार को राजापार्क निवासी दिलीप मणिहार का जन्मदिन था । जन्मदिन पार्टी के लिए कई लोगो को महापुरा रोड स्थित फार्म हाउस मणिहारा गार्डन में आयोजन किया गया था। देर रात पार्टी में काम कर रहे 5 वेटर्स तंदूर को बाहर निकाल रहे थे। इसी दौरान तंदूर के ऊपर लगे चार फीट की लोहे की एंगल हाईटेंशन लाइन से छू गई । वेटर्स को ध्यान नही रहा कि आठ-दस फीट ऊपर से गुजरी 11 हजार केवी की लाइन से तंदूर पर लगे लोहे के एंगल तार से छू गए। लोहे के एंगल में करंट दौड़ ने चिंगारिया उठी और 5 वेटर्स मौके पर ही झुलसने से मौत हो गई।