#Breaking फौजी ट्रैन के सामने परिवार समेत कूदा .. 4 की मौत
By admin - सोम नव 09, 12:01 अपराह्न
- 0 Comments
- 116 views
- Tweet
#Breaking राजस्थान के नगौर जिले में एक सिपाही ने परिवार समेत सामूहिक आत्महत्या कर ली. घटना मेड़तासिटी थाने की है. घटना का कारण परिवार का जमीनी विवाद बताया जा रहा है. पुलिस ने चारो की पहचान फौजी कालूराम,पत्नी सीता देवी और बेटी पूजा व बेटा पप्पू के रुप में की है.
मेड़ता रोड थाना प्रभारी छीत्तर सिंह के अनुसार सिपाही कालूराम सीमा सुरक्षा बल में कार्यरत है और दिवाली की छुट्टीयो पर घर आया हुआ था वहा रविवार रात उसकी भाई और बेटे के बीच झगडा हो गया इसकी सूचना पर पुलिस ने समझाइश कर मामला शांत करवाया.इसके बाद कालूराम पूरे परिवार के साथ घर छोडकर जोधपुर जाने के लिए निकल पडा. देर रात पुलिस को सूचना मिली कि पूरे परिवार ने ट्रैन के सामने आकर आत्महत्या कर ली.
- 0 Comments
- 116 views
- Tweet